
Rajasthan Police SI Bharti : राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के चयनित 8 अभ्यार्थियों की नियुक्ति रद्द
Rajasthan Police SI Bharti 2024: राजस्थान में पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में तय तिथि तक उपस्थित नहीं होने पर आठ अभ्यार्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए गये हैं। राज्य के भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सचिन मित्तल ने आज बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश नौ फरवरी 2024 को जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को 26 फरवरी 2024 तक राजस्थान पुलिस प्रशक्षिण केंद्र किशनगढ़ अजमेर में अनिवार्य रूप से उपस्थिति देने के निर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि तय अंतिम तिथि तक उपस्थित होने में असफल रहने के कारण पुलिस मुख्यालय द्वारा आठ अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग के लिए 15 प्रशिक्षु उप-निरीक्षक गिरफ्तारराजस्थान पुलिस ने लीक हुए प्रश्न पत्रों और डमी उम्मीदवारों का उपयोग करके 2021 में परीक्षा पास करने के आरोप में भर्ती परीक्षा के टॉपर समेत पंद्रह प्रशिक्षु पुलिस उप-निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) को सोमवार को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक टीम राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंची और वहां प्रशिक्षण ले रहे संदिग्धों को हिरासत में लिया।अधिकारी ने कहा कि एक उप-निरीक्षक को अजमेर के किशनगढ़ में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल से और दो अन्य को उनके गांवों से हिरासत में लिया गया। राज्य पुलिस के एटीएस और एसओजी के एडीजी वी. के. सिंह ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2021 में उप-निरीक्षर और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'यह जानकारी मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई क कि एक आपराधिक गिरोह ने प्रश्न पत्र लीक किया और कुछ उम्मीदवारों की भर्ती कराई। पंद्रह संदिग्ध प्रशिक्षुओं को पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय लाया गया है।'जांच एजेंसी को यह संदेह भी है कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र प्राप्त करने के अलावा, कुछ ऐसे अभ्यर्थियों के लिए डमी उम्मीदवारों की व्यवस्था की गई थी, जिनमें स्वयं परीक्षा देने की योग्यता नहीं थी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan