Rajasthan Police Constable 2023: राजस्थान पुलिस एडमिट कार्ड जारी, जानें क्वालीफाइंग मार्क्स

Rajasthan Police Constable 2023: राजस्थान पुलिस एडमिट कार्ड जारी, जानें क्वालीफाइंग मार्क्स

Rajasthan Police Constable Admit Card 2023: राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 दक्षता परीक्षा (PT) के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। अगर आप ने भी यह परीक्षा दी है तो आप अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। जारी किए गए ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2023 दक्षता परीक्षा (पीटी) का आयोजन 23 सितंबर, 2024 से 25 सितंबर तक कराया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 3,578 पदों पर राजस्थान में कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। 3 सितंबर को राजस्थान कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) का रिजल्ट जारी किया गया था। लिखित परीक्षा का आयोजन 13 और 13 जून, 2024 को किया गया था।राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पीटी एडमिट कार्ड 2023 कैंडिडेट कैसे डाउनलोड करें-1. कैंडिडेट को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “ पुलिस कानिस्टेबल भर्ती 2023 के पद (कॉन्स्टेबल चालक/ बैण्ड/ घुडसवार/ श्वानदल) की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) का प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें” पर क्लिक करें।3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी लॉग इन डिटेल्स डालकर सबमिट करना होगा।4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।5. अब आप अपने एडमिट को डाउनलोड कर लीजिए।6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ेंकैंडिडेट को परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा सेंटर का पता और रिपोर्टिंग समय जरिए पढ़ लें। एडमिट कार्ड को 16 सितंबर को जारी कर दिया गया है।प्रोफिशिएंसी टेस्ट पास करने के लिए, सामान्य श्रेणी, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, एससी/एसटी श्रेणी को 36 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, और जनजातीय उप-योजना क्षेत्र सामान्य, एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। प्रोफिशिएंसी टेस्ट में प्राप्त अंकों को अंतिम चयन में शामिल किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रोफिशिएंसी टेस्ट में निर्धारित अंक प्राप्त नहीं करते हैं, उन्हें अयोग्य माना जाएगा और उन्हें भर्ती अग्रिम चयन प्रक्रिया (एडवांस सिलेक्शन) में शामिल नहीं किया जाएगा।

2024-09-17 17:58:59

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan