
Rajasthan NEET UG counselling : राजस्थान नीट काउंसलिंग का शेड्यूल बदला, समझें MBBS सीटों का गणित
राजस्थान स्टेट मेडिकल एंड डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने राज्य की 85 फीसदी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर एडमिशन के लिए नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के शेड्यूल में बदलाव किया है। नए शेड्यूल के मुताबिक राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट अब आज 29 अगस्त की जगह कल 30 अगस्त को जारी किया जाएगा। काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र rajugneet2024.org पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, वे अपनी चॉइस ऑटो लॉकिंग के बाद आज 29 अगस्त तक अपने ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं। राजस्थान में स्टेट कोटा की 85 फीसदी एमबीबीएस बीडीएस सीटों पर एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग के चार राउंड होंगे- राउंड 1, राउंड 2 , मॉप अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। अगर इनके बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो बोर्ड एडमिशन के लिए अतिरिक्त राउंड की घोषणा कर सकता है।राजस्थान नीट यूजी स्टेट कोटा काउंसलिंग- 2024 का नया शेड्यूलऑटो लॉकिंग के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि- 29 अगस्त, 2024पहले राउंड का सीट अलॉटमें रिजल्ट - 30 अगस्त, 2024अभ्यर्थियों द्वारा सीट अलॉटमेंट लेटर का प्रिंट आउट लेने की अवधि- 31 अगस्त, 2024 से 5 सितंबर, 2024अभ्यर्थियों द्वारा एक वर्ष की ट्यूशन फीस जमा करने की तिथि - 31 अगस्त, 2024 से 4 सितंबर, 2024मेडिकल कॉलेज डेस्क पर रिपोर्टिंग, दस्तावेज जमा करना - 31 अगस्त, 2024 से 5 सितंबर, 2024शैक्षणिक सत्र की शुरुआत- 1 अक्टूबर, 2024एमबीबीएस सीटों पर एक नजरसरकारी एमबीबीएस सीटें - 2071प्राइवेट एमबीबीएस सीटें - 16523मैनेजमेंट एमबीबीएस सीटें - 1096एनआरआई एमबीबीएस सीटें - 385राजस्थान में एमबीबीएस सीटों की स्थितिरिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान में सिर्फ 39 फीसदी सरकारी एमबीबीएस सीटें हैं, 61 फीसदी एमबीबीएस सीटें प्राइवेट हैं। गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों में सर्वाधिक एमबीबीएस सीटों की संख्या 209 एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में है। बीकानेर, जोधपुर दोनों स्थानों के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की संख्या 208 है। जनरल कैटेगरी के लिए गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों में गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या 746 है, जो कि कुल सीटों की संख्या का मात्र 14 फीसदी है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan