Rajasthan BSTC Pre DElEd Result :  बस कुछ ही देर में मिल जाएगा राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट, चार लाख  से ज्यादा को इंतजार

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result : बस कुछ ही देर में मिल जाएगा राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट, चार लाख से ज्यादा को इंतजार

राजस्थान में प्राइमरी स्कूल के स्टूडेंट्स को पढ़ाने की योग्यता वाले D.El.Ed. (प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा) में एडमिशन के लिए होने वाली प्री डीएलएड एग्जाम का रिजल्ट अब किसी भी समय जारी किया जा सकता है। इसके लिए लिंक जारी कर दिया है। इस लिंक को किसी भी समय एक्टिवेट कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024पर नतीजे चेक किए जा सकते हैं।Rajasthan BSTC Pre DElEd Result  Direct Link आपको बता दें कि नतीजों का राज्य के करीब चार लाख 35 हजार स्टूडेंट्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि 11 जुलाई से 13 जुलाई तक एग्जाम कराने वाली अथॉरिटी ने करेक्शन विंडो खोली थी, जिसमें कहा गया था कि अगर उम्मीदवारों को कैटेगरी, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ में कुछ चेंज कराना है तो करा सकते हैं। अब विंडो क्लोज होने के बाद नतीजों का इंतजार है। पहले फाइल आंसर की जारी की जाएगी और फिर रिजल्ट जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि बीकानेर सहित प्रदेश के सभी जिलों में करीब दो हजार सेंटर्स बनाए गए थे।  इस साल प्री डीएलएड परीक्षा 30 जून को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा 33 जिलों के 1917 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गईथी। Rajasthan BSTC Pre DElEd Result : यूं चेक कर सकेंगे राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट- सबसे पहले predeledraj2024.in पर जाएं।- बीएसटीसी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालें। अन्य मांगी गई डिटेल्स डालें।- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट व स्कोर कार्ड सामने आ जाएगा। बीएसटीसी रिजल्ट के बाद काउंसलिंग आयोजित होगी। काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा।  प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के काउंट होंगे। 

2024-07-17 08:16:18

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan