
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2024 out: राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक, जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने किया टॉप
राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि साढ़े चार लाख उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार था। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नाम भी जारी किए गए हैं। जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने इस परीक्षा में टॉप किया है। उनके 600 में स से 558 अंक आए हैं। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नतीजों की घोषणा की। प्री डीएलएड एग्जाम के कोऑर्डिनेटर डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि परिणाम को विद्यार्थी वेबसाइट के जरिए देख सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट के बाद काउंसलिंग शेड्यूल आदि भी जारी होगा। जिसके हिसाब से कॉलेजों में सीटों का आंटन होगा। इससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक जारी कर दिया गया था। आपको बता दें कि चार लाख पैंतालीस हजार चार सौ अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।आपको बता दें कि इससे पहले फाइनल आंसर की जारी की गई थी। फाइनल आंसर की में परीक्षा आयोजित करने वाली वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने अधिसूचना में बताया कि हटाए गए प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए गए हैं।Rajasthan BSTC Pre DElEd Result Direct Linkयह परीक्षा 30 जून को आयोजित की गईथी। नतीजे जारी होने पर परीक्षार्थी predeledraj2024.in या result.predeledraj2024.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा ने प्री डीएलएड, कार्यालय, समन्वयक, प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2024 का परिणाम चेक करने का लिंक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस बार वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा को परीक्षा कारने की जिम्मेदारी दी गई थी। राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के जरिए प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में एडमिशन इसी एग्जाम से मिलता है। राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड परीक्षा की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड में सबसे पहले लिखित परीक्षा और उसके बाद काउंसलिंग होती है। काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाता है लिखित परीक्षा में एमसीक्यू टाइप 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के काउंट होते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan