
Rajasthan BSTC counselling : इस तारीख तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, कॉलेज करेंगे सीटों का अलॉटमेंट
राजस्थान में प्री डीएलएड रिजल्ट की घोषणा के बाद से अब काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है। शनिवार से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अब उ्म्मीदवार 30 जुलाई तक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in या result.predeledraj2024.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में 376 डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए प्री डीएलएडप प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। रजिस्ट्रेशन के बाद कॉलेज सीटों का अलॉटमेंट करेंगे, 4 अगस्त को पहले चरण की कॉलेज अलॉटमेंट सूची जारी की जाएगी। आपको बता दें कि 17 जुलाई को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा ने प्री डीएलएड, कार्यालय, समन्वयक, प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। 30 जुलाई तक कॉलेज के विकल्प भरे जा सकेंगे। 4 से 11 अगस्त तक फीस जमा करवानी होगी। 5 से 12 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन करवाने के बाद रिपोर्टिग करनी होगी।- तय फीस का भुगतान ईमित्र, डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग से अभ्यर्थी द्वारा किया जाना- अभ्यर्थी द्वारा खुद के लॉगइन से आवंटित संस्तान में दाखिले के लिए ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करना ।- अभ्यर्थी द्वारा स्वयं उपस्थिति होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग करना।- संस्थान द्वारा प्रवेशित छात्राध्यापकों के दस्तावेजों एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना। - संस्थान द्वारा प्रमाणीकरण के बाद अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगइन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करना। इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया भी होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan