
Rajasthan Board 10th Result 2024: आरबीएसई 10वीं परीक्षा में अलवर की बेटी एकता खरोलिया को 4 विषयों में 100 में 100 मार्क्स
Rajasthan Board 10th Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 10वीं परीक्षा अलवर की बेटी ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। एकता खरोलिया ने 99.36 फीसदी मार्क्स लाकर सबको अचंभित कर दिया है। बुधवार को राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित किए गए जिसमें कुल 93 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। वहीं एकता खरोलिया ने जिस प्रकार से शानदार कामयाबी हासिल की वह चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर उनकी मार्कशीट शेयर उनकी सराहना कर रहे हैं। एकता को 4 विषयों में 100 में से 100 मार्क्स मिले हैं। एकता खरोलिया के विषयवार मार्क्स कुछ इस प्रकार हैं- हिन्दी- 98, अंग्रेजी - 100, साइंस- 100, सोशल साइंस- 98, मैथ्स- 100, संस्कृत - 100एकता खरोलिया के पिता का नाम अजय प्रजापत और माता का नाम सीमा रानी है। मार्कशीट में उनके परीक्षा केंद्र (स्कूल) का नाम इंजीनियर्स प्वॉइंट सीनियर सेकंडरी स्कूल है। एक की इस कामयाबी से उसके माता-पिता और रिश्तेदार काफी खुश हैं और ऐसी बेटी पर गर्व कर रहे हैं।आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए इस साल कुल 1060751 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा में 1039895 छात्रों ने भाग लिया था। वहीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 967392 रही यानि कुल 93.03 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में 92.64% लड़के और 93.46% लड़किया सफल हुई हैं। यानि बेटियों की सफलता बेटों से ज्यादा रही। राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए गए हैं। इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित कराई गई थीं। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में हर साल करीब 10 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन कराते हैं, लेकिन इस बार करीब 9 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan