राजस्थान सफाई कर्मचारी के 23 हजार से अधिक पदों पर आज से आवेदन होंगे शुरू

राजस्थान सफाई कर्मचारी के 23 हजार से अधिक पदों पर आज से आवेदन होंगे शुरू

Rajashtan Safai Karamchari Recruitment 2024 : राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग में सफाई कर्मचारी के 23 हजार से भी अधिक पदों पर आज 7 अक्टूबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट के जरिए राज्य के 185 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी के कुल 23,820 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 6 नवंबर 2024 है।एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : सफाई कर्मचारी के पदों पर आवेदन के लिए किसी भी तरह की शैक्षिक योग्यता नहीं रखी गई है। अनपढ़ से लेकर 8वीं,10वीं,12वीं या ग्रेजुएट कोई भी आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकता है। सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए स्वच्छता जैसे सड़क की सफाई,सार्वजनिक सीवरेज की सफाई के कार्य का 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।आयुसीमा : आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।चयन प्रक्रिया : सफाई कर्मचारी पद पर प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यार्थियों का लॉटरी के जरिए चयन किया जाएगा। सेलेक्शन के बाद आवेदन का पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया जाएगा।आवेदन शुल्क :जनरल कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुक्ल 400 रुपए हैं और दिव्यांगजन को भी 400 रुपए आवेदन शुक्ल देना होगा।आवेदन की प्रक्रिया :सबसे पहले lsg.urban.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लि करें। अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा।राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 की लिंक पर क्लिक करें।अगर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है, तो जरुरी क्रेडेंशियल डालकर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं।अब लॉग इन करें और एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करें।सभी डिटेल्स भरकर फीस पेमेंट करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें।इसके बाद भविष्य की जरुरतों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।

2024-10-07 09:44:27

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan