
राजस्थान रोडवेज में भर्ती, छात्रों को टैबलेट, 20 नए ITI, 4 लाख नई वैकेंसी, बजट में राजस्थान सरकार ने युवाओं को दिए कई तोहफे
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया। बजट में राजस्थान सरकार की ओर से छात्रों व युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गईं। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि रोडवेज में 1650 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। 8वीं, 10वीं, 12वीं में मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को मुफ्त में टैबलेट और इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा। इसके अलावा प्रदेश में 20 नए आईटीआई खुलेंगे। ये आईटीआई बांदीकुई, दौसा, मारवाड़ जंक्शन और पाली में खोल जाएंगे। सरकार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देगी। 5 साल में 4 लाख नई भर्तियां की जाएंगी। एक लाख भर्तियां इसी साल होंगी। पुलिस विभाग में भी 9 हजार से ज्यादा नए पदों का सृजन किया गया है।युवाओं के लिए अन्य ऐलान- राजस्थान सरकार ने विवि के कुलपतियों का नाम बदल कर कुलगुरु कर दिया है। अब कुलपतियों को नए नाम से पुकारा जाएगा।- 40 नए प्राथमिक स्कूल खुलेंगे। 100 स्कूल अपग्रेड होंगे। 100 स्कूलों में नए सब्जेक्ट शुरू होंगे।- बजट में युवाओं के लिए अटल उद्यमी योजना की व्यवस्था की गई है। स्टार्टअप्स के लिए 25 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है। कॉलेज में बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम चलेगा, इस पर 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे।- राजस्थान में शहरी क्षेत्र में 150 करोड़ की लागत से शहरी क्षेत्र में लाइब्रेरी और वाई-फाई कनेक्शन दिए जाएंगे।- युवा नीति 2024 बनाई जाएगी।- राजस्थान सरकार ने विद्यार्थियों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने के क्रम में छात्रावासों में आधारभूत सुविधाओं की घोषणा की है. छात्रावासों का मेस भत्ता 2500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये करने की घोषणा की गई है. साथ ही खिलाड़ियों का मेस भत्ता भी 4000 रुपये मासिक कर दिया गया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan