
राजस्थान कॉलेज छात्रों के लिए खुशखबरी, गैप ईयर लेने के बाद भी मिलेगा एडमिशन
अगर आप राजस्थान के सरकारी कॉलेज में पढ़ते थे, और किसी कारण वश आपको अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी या फिर आपने पढ़ाई से गैप लिया है, तो आप के लिए खुशखबरी है। राजस्थान के सभी सरकारी कॉलेज अब दो कक्षाओं के बीच गैप लेने वाले छात्रों को एडमिशन देंगे। अगर आप ने अपनी ग्रेजुएशन के दौरान एक वर्ष की पढ़ाई के बाद गैप लिया था, तो आप भी अब अपना एडमिशन कॉलेज में करा सकते हैं। राजस्थान की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में इसके लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दें कि पहले राजस्थान में जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NEET, JEE, PTET और SSC की तैयारी के लिए गैप लेते थे, तो उन्हें राजस्थान की सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में रेगुलर छात्र के रूप में एडमिशन नहीं मिलता था। लेकिन अब ऐसे छात्र जिन्होंने किसी कारणवश पढ़ाई से गैप लिया है, उन्हें भी राजस्थान की सभी रेगुलर कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा। अब छात्रों को एडमिशन लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह नई योजना उन छात्रों के लिए बहुत ही फायदेमंद है, जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा, यदि वे अपनी तैयारी के दौरान लिए गए गैप के बाद राजस्थान के सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। इससे पहले गैप लेने वाले छात्रों को एडमिशन नहीं मिलता था, जिससे उनके करियर पर असर पड़ता था। आपको बता दें कि पहले राजस्थान शिक्षा विभाग का यह नियम था कि यदि किसी छात्र ने दो या उससे ज्यादा वर्षों के अकैडमिक सेशन का गैप लिया है, तो उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाए, न ही रेगुलर और न ही प्राइवेट छात्र के तौर पर। पुराने नियम के हटने के बाद अब उन सभी लोगों का अधूरा सपना पूरा हो जाएगा, जो किसी न किसी अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे इससे अब राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan