
राजस्थान CET को लेकर बड़ा फैसला, RSMSSB ने हटाई नेगेटिव मार्किंग, जारी होगी नई विज्ञप्ति
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा सीईटी परीक्षा से नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान को हटा दिया है। शुक्रवार को बोर्ड अध्यक्ष ने इस फैसले की जानकारी दी। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने कहा, 'सीईटी परीक्षा के संदर्भ में अभी तक मिले बहुत सारे फीडबैक, ऑनलाइन फॉर्म्स की अभी तक भरी हुई संख्या में कमी और विभिन्न वर्गों के कैंडिडेट्स की सफल -असफल होने की संभावनाओं के विश्लेषण के बाद बोर्ड ने निर्णय लिया है कि सीईटी में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी जाए। विज्ञप्ति शीघ्र जारी करेंगे।'गौरतलब है कि ग्रेजुएशन लेवल सीईटी में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखे जाने के फैसले का बहुत से अभ्यर्थी विरोध कर रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि जब रीट, पीटीईटी, सेट, नेट आदि किसी भी पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है तो फिर सीईटी में क्यों रही है।ग्रेजुएशन लेवल की सीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबरग्रेजुएशन लेवर की सीईटी के लिए अभ्यर्थी 7 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 21, 22, 25 और 26 अक्टूबर को किया जाएगा। इस भर्ती के तहत प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर (मेल एंड फीमेल), तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे।RSMSSB : 12वीं स्तर की राजस्थान CET विज्ञप्ति जल्दराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस माह कभी भी 12वीं स्तर की सीईटी यानी समान पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके जरिए वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड - II, जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्तियां होगी। यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा। चयन बोर्ड ने कहा है कि नोटिफिकेशन आने से पहले अभ्यर्थी आधार कार्ड में त्रुटि है तो उसे अपडेट या सुधार लें। सीईटी का फॉर्म भरते समय अपना ओटीआर भी अपडेट करना होगा। ओटीआर हैंडराइटिंग सैंपल और लाइव फोटो के साथ अपडेट करना होगा। समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) परीक्षा-2024 का आयोजन 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024 तक होगा। - अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। अभी तक विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उपलब्ध वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता था। राजस्थान सीईटी में 15 गुना अभ्यर्थी लेने के प्रावधान से लाखों बेरोजगार उम्मीदवार भर्ती से वंचित रह रहे है। अभी तक किसी भी भर्ती में 15 गुना उम्मीदवारों से ही आवेदन मांगे जाते रहे और उन्हें ही बार बार अन्य भर्तियों में भी मौका मिलता रहा।- सीईटी परीक्षा में 40 फीसदी अंक से पास होने का नियम आने से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को काफी राहत मिलेगी। प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी इसके लिए काफी समय से मांग कर रहे थे। एससी- एसटी के अभ्यर्थियों को इसमें 5% की छूट दी गई है।- करेक्शन आवदेन के बाद नहीं बल्कि परीक्षा के बादराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2024 भर्ती परीक्षा के आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अब अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन परीक्षा के आयोजन के बाद ही कर सकेंगे। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 7 दिन में संशोधन का मौका दिया जाता था। यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में संशोधन कराना चाहता है तो परीक्षा आयोजन के बाद निर्धारित शुल्क 300/- रुपये देकर आवेदन में ऑनलाईन संशोधन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी फोटो, हस्ताक्षर एवं उन सूचनाओं को बदल नहीं कर पाएगा जो उसने OTR के समय दर्ज की है, शेष डिटेल्स में संशोधन किया जा सकेगा।आपको बता दें कि राजस्थान सीईटी परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित करवाई जाती है। अभ्यर्थी सीईटी में अपने स्कोर कार्ड को सुधार करने के लिए कितनी भी बार परीक्षा दे सकता है। इसमें अवसरों की रोक नहीं है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan