
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी
Rajasthan BSTC Pre DElEd admit card : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए एडमिड कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिड कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अगर आप यह परीक्षा दे रहे हैं, तो आप नीचे दी गई महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़े।राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड की परीक्षा 30 जून,2024 को होगी। परीक्षा आयोजित करने वाली प्राधिकरण ने उम्मीदवारों को अपने एडमिड कार्ड में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी है, यदि किसी उम्मीदवार के एडमिड कार्ड में कोई कमी या गलती है, तो वह तुरंत प्राधिकरण को इसकी सूचना दे सकता है। उम्मीदवार को अपना एडमिड कार्ड चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालनी होगी। राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024: परीक्षा दिन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी1.सभी उम्मीदवार एग्जाम सेंटर्स पर अपना एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं।2.सभी उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर्स पर समय से पहुँचना है। परीक्षा सेंटर्स पर उम्मीदवारों की एंट्री 11 a.m.से12 p.m.तक होगी। परीक्षा हॉल में जाने से पहले उम्मीदवार सिक्युरिटी पॉइंट्स पर तलाशी और अपना रजिस्ट्रेशन परीक्षा से पहले करा लें। 3.उम्मीदवार अपने साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/आधार कार्ड जरूर रखें। आपके पहचान पत्र पर आपका वही नाम होना चाहिए, जो आपके एडमिट कार्ड पर लिखा है।4. उम्मीदवार अपने साथ नीला या काला बॉल पॉइंट पैन जरूर लेकर जाएं।5. कोई भी उम्मीदवार अपने साथ परीक्षा हॉल में मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, घड़ी, लॉग टेबल, हथियार, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, वाइटनर, ज्यामिति बॉक्स, किसी भी प्रकार की पठनीय सामग्री, नोट आदि परीक्षा हॉल के अंदर नहीं ले जा सकते हैं। 6.परीक्षा आयोजित करने वाली प्राधिकरण किसी भी उम्मीदवार के मोबाईल फोन और अन्य गैजेट की जिम्मेदारी नहीं लेगी। 7.परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवार अपने साथ ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी और प्रश्न पत्र ले जा सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जा सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan