रोजगार मेले में 14 कंपनियों ने दिए नौकरी के ऑफर, आप भी कर सकते हैं आवेदन

रोजगार मेले में 14 कंपनियों ने दिए नौकरी के ऑफर, आप भी कर सकते हैं आवेदन

Job Fair 2024: यूथ स्किल डे  के अवसर पर सोमवार, 15 जुलाई को महाराष्ट्र के जालना में गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों में 551 नौकरी रिक्तियों के लिए इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। इंटरव्यू  आयोजित करने और विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए 14 प्रमुख कंपनियों ने हिस्सा लिया था।इंटरव्यू  में कक्षा 10वीं और 12वीं से लेकर आईटीआई, बीए, बीकॉम, बीएससी, एमकॉम, डिप्लोमा, बीई, एमबीए, एमएसडब्ल्यू और अन्य योग्यता वाले उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जिन कंपनियों ने नौकरी के ऑफर दिए हैं, उनमें  जालना एमआईडीसी की मेटारोल ईएसएटी प्राइवेट लिमिटेड, विक्रम टी प्रोसेसर प्राइवेट लिमिटेड, एनआरबी बियरिंग्स लिमिटेड, एसआरजे स्टील प्राइवेट लिमिटेड, भाग्यलक्ष्मी रोलिंग मिल प्राइवेट लिमिटेड, ओम साई मैनपावर प्राइवेट लिमिटेड, ओक्रोप इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, विनोद रॉय इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, पुणे से भूमि क्यूटिक्स इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड, छत्रपति संभाजीनगर धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, कैनपैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और टैलेनसेतु सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।रोजगार मेले में शामिल होने के लिए कहां करें आवेदनसबसे पहले बता दें, भारत के कई राज्यों में  रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य  बेरोजगार युवाओं को रोजगार और उससे संबंधित जानकारी देना है। इस मेले में युवाओं को उनके स्किल के आधार पर नौकरी के ऑफर दिए जाते हैं। वहीं इस मेले में देश भर से कई कंपनियां भाग लेती हैं जो बेरोजगार युवाओं को नौकरी के ऑफर देती है। अगर आप महाराष्ट्र के निवासी हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट rojgar.mahaswayam.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

2024-07-15 15:58:18

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan