Railway Recruitment 2024: रेलवे में बिना परीक्षा 4000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता व चयन समेत खास बातें

Railway Recruitment 2024: रेलवे में बिना परीक्षा 4000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता व चयन समेत खास बातें

Railway Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्दर्न रीजन ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के 4096 पदों पर भर्ती निकाली है। ये नियुक्तियां कारपेंटर, फिटर, वेल्डर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मकैनिक, टर्नर, ट्रिमर, मशीनिस्ट, वायरमैन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया आज 16 अगस्त 2024 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है। अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा। ये भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। मेरिट लिस्ट नवंबर 2024 में जारी होगी। इच्छुक उम्मीदवार www.rrcnr.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। लखनऊ डिविजन - 1607 पद(422 पद, कैरिज वर्कशॉप एएमवी/ लखनऊ में 374, ब्रिज वर्कशॉप सीबी/ लखनऊ में 43, रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप (लोको एंड कैरिज) सीबी / लखनऊ में 333, रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप (लोको एंड कैरिज इलेक्ट्रिक) सीबी / लखनऊ में 225)अंबाला यूएमबी - 494सी एंड डब्ल्यू पीओएच डब्ल्यू/एस जगाधरी यमुनानगर - 420मुरादाबाद एमबी - 16दिल्ली डीएलआई -919फिरोजपुर 459सीडब्ल्यूएम/एएसआर 125 एनएचआरक्यू/एनडीएलएस पी ब्रांच- 134योग्यता : कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो।  पद से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट।आयु सीमा - न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 16 सितंबर 2024 से होगी।- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। चयन मेरिट 10वीं व आईटीआई के मार्क्स के आधार पर बनेगा। दोंनों कक्षाओं को 50 - 50  फीसदी का वेटेज दिया जाएगा।नोटिफिकेशनआवेदन फीस - 100 रुपये । एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।

2024-08-14 16:17:55

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan