
QS World Rankings 2025: वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली टॉप 150 में, देखें लिस्ट
QS World University Rankings 2025 : दुनिया भर में लोकप्रिय क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 में देश के दिग्गज तकनीकी संस्थानों आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को टॉप 150 की लिस्ट में शामिल किया गया है। आईआईटी बॉम्बे ने 2024 की रैंकिंग की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है और 118वां स्थान हासिल किया है। पिछले साल 2023 में आईआईटी बॉम्बे 149वें और आईआईटी दिल्ली 197वें पायदान पर थे। आईआईटी दिल्ली ने भी पिछले साल से अच्छा परफॉर्म करते हुए 150वीं रैंक पाई है। इस वर्ष आईआईएससी की रैंकिंग में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 211वें स्थान पर है, आईआईटी खड़गपुर 222वें, आईआईटी मद्रास 227वें, आईआईटी कानपुर 263वें स्थान पर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय को भी लिस्ट में शामिल किया गया है। डीयू की 328वीं रैंक है। इसके बाद आईआईटी रुड़की 335वें, आईआईटी गुवाहाटी 344वें, अन्ना विश्वविद्यालय 383वें स्थान पर है। इनके अलावा, आईआईटी इंदौर 477वें, आईआईटी बीएचयू 531वें और जेएनयू 580वीं पायदान पर हैं। क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग के लिए पात्रता मानदंड में विषय की व्यापकता, स्तर की व्यापकता और शिक्षण का तरीका शामिल है।रैंकिंग तैयार करते समय कई पहलुओं को अहमियत दी गई है। शैक्षणिक प्रतिष्ठा को 30 प्रतिशत, नियोक्ता प्रतिष्ठा को 15 प्रतिशत, फैकल्टी-छात्र अनुपात को 10 प्रतिशत, प्रति फैकल्टी को 20 प्रतिशत, अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी अनुपात, अंतर्राष्ट्रीय छात्र अनुपात, अंतर्राष्ट्रीय शोध नेटवर्क, रोजगार परिणाम और स्थिरता को 5-5 प्रतिशत महत्व दिया गया है।पिछले साल आईआईएससी बैंगलोर 225वें, आईआईटी खड़पुर 271वें, आईआईटी कानपुर 278वें और आईआईटी मद्रास 285वें स्थान पर थे। एमआईटी फिर टॉप पर क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में एमआईटी एक बार फिर टॉप (रैंक 1) पर है। दूसरे स्थान इंपीरियल कॉलेज लंदन है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर हैं। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय इस वर्ष अपना स्थान खोकर 5वें स्थान पर आ गया है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय भी 6वें स्थान पर आ गया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan