QS Rankings By Subjects: इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्ट्स और साइंस में ये हैं भारत के टॉप संस्थान

QS Rankings By Subjects: इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्ट्स और साइंस में ये हैं भारत के टॉप संस्थान

QS Rankings 2024: विषयवार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की घोषणा क्वॉक्वारेली सायमॉन्ड्स (क्यूएस) द्वारा जारी की गई है जिसमें भारत के भी कई संस्थानों को शामिल किया गया है। इस क्यूएस रैंकिंग 2024 लिस्ट में भारत के कई आईआईएम जैसे अहमदाबाद, बेंगलुरु और कलकत्ता शामिल हैं वहीं बिजनेस और मैनेजमेंट स्टडीज में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है। जेएनयू को दुनिया के संस्थानों डेवलपमेंट के विषय पर 20वां स्थान मिला है।दुनियाभर के विश्वविद्यालयों की क्यूएस रैंकिंग 2024 में 55 विषयों के लिए संस्थानों की सूची जाी की गई है। इस लिस्ट में विषय व फील्ड के अनुसार 1,559 संस्थानों को सूची बनाई गई है। यहां भारत विषयवार भारतीय संस्थानों की रैंकिंग मात्र पांच प्रमुख विषयों के लिए दे रहे हैं।इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे (45)आईआईटी मद्रास (77)आईआईटी खड़गपुर (85)आईआईटी कानपुर (93)भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर (119)आईआईटी रूड़की (179)आईआईटी गुवाहाटी (210)वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) (212)अन्ना विश्वविद्यालय (249)चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (332)बिट्स पिलानी (359)एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (368)दिल्ली विश्वविद्यालय (401-450)लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (401-450)यूपीईएस देहरादून (401-500)लाइफ साइंसेज एवं चिकित्सा:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (249)मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (317)दिल्ली विश्वविद्यालय (379)स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ (451-500)बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (501-550)आर्ट्स और ह्यूमैनिटी:दिल्ली विश्वविद्यालय (वैश्विक रैंक 210)जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (244)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे (261)आईआईटी कानपुर (401-450)आईआईटी मद्रास (401-450)आईआईटी गुवाहाटी (501-550)नेचुरल साइंस:भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर (137)आईआईटी बॉम्बे (147)आईआईटी दिल्ली (183)आईआईटी मद्रास (206)आईआईटी कानपुर (215)आईआईटी खड़गपुर (236)दिल्ली विश्वविद्यालय (345)आईआईटी रूड़की (365)वीआईटी (401-450)अन्ना विश्वविद्यालय (451-500)जादवपुर विश्वविद्यालय (451-500)एसआरएमआईएसटी (451-500)बी.एच.यू., वाराणसी (501-550)सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (501-550)कलकत्ता विश्वविद्यालय (501-550)सामाजिक विज्ञान और प्रबंधनआईआईटी दिल्ली (108)भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद (131)आईआईटी बॉम्बे (132)दिल्ली विश्वविद्यालय (178)आईआईएम कलकत्ता (255)आईआईटी खड़गपुर (266)आईआईटी मद्रास (292)जे.एन.यू. (303)चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (318)आईआईटी कानपुर (389)सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) (389)आईआईटी रूड़की (501-550)एलपीयू चहेरू (501-550) 

2024-04-11 16:05:41

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan