PO Vacancy : IBPS के बाद अब सरकारी कंपनी ने निकाली प्रोबेशनरी अफसरों की भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन

PO Vacancy : IBPS के बाद अब सरकारी कंपनी ने निकाली प्रोबेशनरी अफसरों की भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन

आईबीपीएस की ओर से पीओ की बंपर भर्ती निकाले जाने के एक माह बाद एक और पीओ की भर्ती निकली है। इस बार पीओ यानी प्रोबेशनरी अफसरों की भर्ती सरकारी कंपनी ईसीजीसी ने निकाली है। भारत सरकार के उद्यम ईसीजीसी ने प्रोबेशनरी अफसरों के 40 पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों में 16 पद अनारक्षित हैं। 3 ईडब्ल्यूएस, 11 ओबीसी, 06 एससी और 40 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार www.ecgc.in व ibpsonline.ibps.in/ecgcjul24/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है। आवेदन में करेक्शन करने और फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 13 अक्टूबर ही है। अपना आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने की लास्ट डेट 28 अक्टूबर 2024 है। आपको बता दें कि पिछले माह अगस्त में आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने पीओ के 4455 पदों पर भर्ती निकाली थी।आपको बता दें कि भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड (ईसीजीसी) भारत सरकार का उद्यम है जो भारतीय निर्यातकों एवं वाणिज्यिक बैंकों को निर्यात ऋण बीमा प्रदान करता है। यह भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के प्रशासकीय नियंत्रण के अधीन कार्य करता है और इसका प्रबंधन भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैक, बैकिंग, बीमा व निर्यात समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलकर बने निदेशक मंडल द्वारा किया जाता है।योग्यताकिसी भी विषय से ग्रेजुएशन।आयु सीमा- 21 से 30 वर्ष। यानी उम्मीदवार के जन्म 02.09.1994 के पहले और 01.09.2003 के बाद न हुआ हो।वेतन - 53600-2645(14)-90630-2865(4)-1,02,090चयन प्रक्रिया - ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू। लिखित परीक्षा एमसीक्यू टाइप प्रश्नों की होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।नोटिफिकेशन का लिंकआवेदन का लिंकपरीक्षा कहां कहां होगीदेश के 23 शहरों में एग्जाम होगा । - मुंबई / ठाणे / नवी मुंबई, अहमदाबाद / गांधीनगर, पुणे, इंदौर, नागपुर, कोलकाता, प्रयागराज , वाराणसी, भुवनेश्वर, रायपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, कोयंबटूर, बेंगलुरु, अर्नाकुलम, हैदराबाद, वाईजाग, दिल्ली / नोएडा / गुड़गांव, चंडीगढ़ / मोहाली, कानपुर, पटना, रांची एवं जयपुर में आयोजित की जाएगी।इंटरव्यू मुंबई, कोलकाता, दिल्ली , बेंगलुरु में होगा।कब होगी ऑनलाइन परीक्षा - 16 नवंबर 2024 (अनुमानित)ऑनलाइन लिखित परीक्षा परिणाम की घोषणा - 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच।इंटरव्यू - जनवरी / फरवरी 2025

2024-09-17 09:18:39

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan