
PM मोदी के जन्मदिन पर 'विकसित भारत फेलोशिप' का ऐलान, 2 लाख रुपये महीने मिलेगी स्टाइपेंड
BlueKraft Digital Foundation Fellowship: ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज 17 सितंबर, 2024 को विकसित भारत फेलोशिप की घोषणा की है। इस फेलोशिप के जरिए उन उभरती प्रतिभाओं, अनुभवी और असाधारण प्रोफेशनल्स, शिक्षाविदों और एक्सपर्ट को सशक्त बनाना है। विकसित भारत फेलोशिप कुल मिलाकर 25 फेलोशिप देता है।ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, यह फेलोशिप विभिन्न प्रारूपों के माध्यम से देश की विविध यात्राओं का डॉक्युमेंटेशन और जश्न मनाने की कोशिश करती है, जिसमें नॉन-फिक्शन किताबें, लेख, रिसर्च पेपर, सामजिक विषयों और मूल्यों को संबोधित करने वाले बाल साहित्य (चिल्ड्रन लिटरेचर), कॉफी टेबल किताबें जो बदलाव की कहानियों को बताती हैं और प्रभावित करने वाली केस स्टडी शामिल हैं।फेलोशिप को तीन टियर स्ट्रक्चर में बांटा गया है, ब्लूक्राफ्ट एसोसिएट फेलोशिप, ब्लूक्राफ्ट सीनियर फेलोशिप और ब्लूक्राफ्ट डिस्टिंगुइश्ड फेलोशिप। एक ब्लूक्राफ्ट एसोसिएट फेलो को 75,000 रुपये महीने स्कॉलरशिप मिलेगी, एक ब्लूक्राफ्ट सीनियर फेलो को 1,25,000 रुपये महीने स्कॉलरशिप मिलेगी और एक ब्लूक्राफ्ट प्रतिष्ठित फेलो को एक वर्ष की फेलोशिप अवधि के दौरान 2,00,000 रुपये महीने स्कॉलरशिप मिलेगी।फेलो को मेंटरशिप और सब्जेक्ट एक्सपर्ट, प्रसिद्ध प्रोफेशनल्स और विचारकों के साथ चर्चा और अवसरों तक पहुंच प्राप्त होगी जो फेलो के काम को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। फेलो द्वारा किए गए रिसर्च पेपर को ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित भी किया जाएगा, ताकि फेलो का काम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन फेलोशिप के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट 1, नवंबर, 2024 से अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट bluekraft.in/fellowship पर उपलब्ध होंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan