PM Internship : आज शाम से करें पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन, 193 कंपनियों ने दिए 90 हजार इंटर्नशिप ऑफर

PM Internship : आज शाम से करें पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन, 193 कंपनियों ने दिए 90 हजार इंटर्नशिप ऑफर

PM Internship Scheme Portal : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आज शनिवार शाम 5 बजे से उम्मीदवार पोर्टल pminternship.mca.gov.in पर पंजीकरण कर पाएंगे। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम तक 90,849 इंटर्नशिप पदों के लिए 193 कंपनियों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। जानकारी के मुताबिक इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराने वाली कंपनियों में जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इंटर्नशिप के अवसर 24 क्षेत्रों में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक अवसर मिलेगे। इसके बाद यात्रा और पर्यटन ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं शामिल हैं।इंटर्नशिप के अवसर देश भर में उपलब्ध होंगे। 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 737 जिलों में उपलब्ध कराए जाएंगे। ध्यान रहे कि इंटर्नशिप के लिए 21 से 24 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य युवा https://pminternship.mca.gov.in पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।27 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। आठ नवंबर से 25 नवंबर तक ऑफर लेटर भेजा जाएगा जबकि दो दिसंबर से चयनित युवाओं की इंटर्नशिप कंपनियों में शुरू हो जाएगी।योग्यता- 21-24 वर्ष की आयु वर्ग ऐसे भारतीय युवा योग्य होंगे जो किसी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होंगे।- ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य होंगे।- वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिसकी पारिवारिक आय आठ लाख से अधिक होंगी वो पात्र नहीं होगा।- परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है तो ऐसे परिवार का युवा पात्र नहीं होगा।- IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे दिग्गज इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करने वाले इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे।- सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए व मास्टर डिग्री या हायर एजुकेशन प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।- किसी सरकारी स्कीम के तहत स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे युवा भी इसका लाभ नहीं ले सकेंगे।आवेदन के समय ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार- आधार कार्ड- शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज- पासपोर्ट साइज फोटोकितने रुपये मिलेंगेहर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे, जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी देंगे। इसके अलावा एकमुश्त 6000 रुपये दिए जाएंगे।हेल्पलाइन नंबर 1800-116-090 पर कॉल कर या फिर वेबसाइट www.pmintern ship.mca.gov.in पर लॉगिन कर जानकारी ले सकते हैं।दो दिसंबर से अभ्यर्थियों की इंटर्नशिप शुरू होगीदो दिसंबर से अभ्यर्थियों की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी। पोर्टल के माध्यम से कंपनियां अपने यहां इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत खाली पदों की संख्या बताएंगी और अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने इंटर्नशिप शुरू करने की समय सीमा तय कर दी है। दो दिसंबर से पहले बैच के तहत अभ्यर्थियों की कंपनियों में इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी।

2024-10-12 08:08:24

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan