
PhD : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सिर्फ 12 प्रतिशत छात्र पास, 3 विषयों में सब फेल
बीआरए बिहार विवि में मंगलवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने पैट 2022 का रिजल्ट जारी किया। इसमें सिर्फ 12.43 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 3300 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 1625 ने परीक्षा दी थी। इनमें से महज 202 ही पास कर सके हैं। परीक्षा नौ जून को पांच केंद्रों पर हुई थी। पहली बार पैट में गणित, इलेक्ट्रानिक्स और पर्सियन में एक भी परीक्षार्थी पास नहीं हुआ है। कॉमर्स विषय में सबसे ज्यादा 32 परीक्षार्थी पास हुए हैं। कुलपति ने कहा कि पैट का रिजल्ट पूरी तरह से साफ-सुथरे तरीके से तैयार किया गया है। रिजल्ट अब सभी विभागाध्यक्षों को भेजा जाएगा। विवि की ओर से अभी लिखित परीक्षा का नंबर जारी नहीं किया जा रहा है। छात्रों के इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट में नंबर का पता चलेगा। रिजल्ट जारी करने के समय रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण, प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे मौजूद रहे।अगस्त में होगी इंटरव्यू की प्रक्रिया :पीएचडी में दाखिले के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया अगस्त में होगी। इंटरव्यू की प्रक्रिया के लिए सभी विभागाध्यक्ष तारीख देंगे। पीएचडी में सीटें भी इंटरव्यू के बाद ही तय की जाएंगी। इंटरव्यू 20 नंबर का होगा। पैट का फाइनल रिजल्ट लिखित, इंटरव्यू और एकेडमिक के प्वाइंट के आधार पर तैयार किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि पैट 2022 के अंतिम रिजल्ट के बाद पैट 2023 के लिए भी एक बार पोर्टल खोला जाएगा। इससे जिन छात्रों का चयन नहीं हो सका है, उन्हें फिर मौका मिल सकेगा। कुलपति ने बताया कि पैट 2023 की परीक्षा अक्टूबर में होने की उम्मीद है। अब तक करीब 2200 आवेदन आ चुके हैं। पीएचडी 2023 में पहले ही जारी होंगी सीटें :पीएचडी 2023 के लिए बिहार विवि पहले ही सीटें जारी करेगा। राजभवन ने निर्देश दिया है पीएचडी 2023 में आधी सीटें नेट-जेआरएफ करने वाले छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी और आधी सीटें सामान्य पैट देने वाले छात्रों के लिए होंगी। इसलिए विवि पीएचडी 2023 के लिए सीटें पहले ही निर्धारित कर लेगा। सभी विभागों से पीएचडी की सीटें मंगा ली जाएंगी। किस विषय में कितने छात्र हुए पासविषय आवेदक पासभोजपुरी 5 1बॉटनी 42 8केमेस्ट्री 40 1कॉमर्स 121 32कंप्यूटर 42 2एजुकेशन 72 7इकोनामिक्स 65 24इलेक्ट्रानिक्स 8 0इंग्लिश 85 7भूगोल 78 6हिंदी 126 6इतिहास 161 9होम साइंस 85 4मैथिली 11 1मैनेजमेंट 59 7गणित 76 0संगीत 22 4परसियन 2 0फिलास्फी 18 2फिजिक्स 60 5पोल साइंस 121 17साइकोलाजी 146 27संस्कृत 10 3समाज शास्त्र 41 1उर्दू 39 11जूलाजी 90 17
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan