PhD : पीएचडी के लिए डिस्टेंस मोड नहीं होगा मान्य, जानें क्या है UGC का नियम

PhD : पीएचडी के लिए डिस्टेंस मोड नहीं होगा मान्य, जानें क्या है UGC का नियम

मेरी पोस्ट ग्रेजुएशन साइकोलॉजी से है और अब मैं पीएचडी करना चाहती हूं। क्या प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से पीएचडी करना ठीक होगा? इस प्रश्न के उत्तर में करियर काउंसलर आशीष आदर्श ने कहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) के नियमानुसार भारत में पीएचडी को डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से नहीं चलाया जा सकता और देश के किसी भी निजी या सरकारी विश्वविद्यालय द्वारा चलाया गया ऐसा कोई भी पाठ्यक्रम गैर-कानूनी है और इसकी कोई मान्यता नहीं है। कई विदेशी विश्वविद्यालय भी पैसे लेकर मानद पीएचडी देते हैं, जिसकी कोई मान्यता या महत्व भारत में नहीं है। अत: मेरी सलाह है कि इस प्रकार के प्रलोभन से बचना चाहिए।नयी व्यवस्था के अंतर्गत, अब आपको पहले की तरह अलग-अलग विश्वविद्यालय में कई प्रवेश जांच परीक्षा नहीं देनी होंगी। पीएचडी में प्रवेश के लिए अब एकमात्र यूजीसी नेट परीक्षा में बैठना होगा और उस में स्कोर के आधार पर पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन देश के किसी भी विश्वविद्यालय में हो सकेगा।मैं एक छोटे से गांव से हूं और किसी तरह मैट्रिक तक की पढ़ाई कर पाया हूं। क्या मैं मैट्रिक के बाद सेना में प्रवेश कर सकता हूं?- संजय राठौड़काउंसलिंग का उत्तर - मैट्रिक के बाद भारतीय सेना द्वारा निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति की जाती है :आर्मी पोस्टल सर्विस : यदि आप मैट्रिक उत्तीर्ण हैं और आपकी आयु सीमा 45 वर्ष के भीतर है, तो आर्मी पोस्टल सर्विस यानी एपीएस के लिए आवेदन दें। इसके लिए प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह के आसपास उपलब्ध स्थानों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की जाती है।आर्मी मेडिकल कोर (गैर-तकनीकी) : सेना मेडिकल केंद्रों पर नियुक्ति के लिए अक्टूबर माह में नियुक्ति निकाली जाती है और इसमें वे अभ्यर्थी प्रवेश कर सकते हैं, जो न्यूनतम मैट्रिक हैं और जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 42 है।परमानेंट कमीशन (स्पेशल लिस्ट) : इस पद पर प्रवेश करने के बाद आप आगे चलकर ऑफिसर भी बन सकते हैं, क्योंकि यह स्थाई कमीशन की नियुक्ति है। इसमें वे अभ्यर्थी प्रवेश कर सकते हैं, जो न्यूनतम मैट्रिक हैं और जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 42 है।स्पेशल कमीशन ऑफिसर : यदि आपने मैट्रिक के बाद एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया है और आपकी आयु 30 व 35 वर्ष के बीच है, तो इस नियुक्ति के लिए तैयार हो जाएं। तमाम नियुक्तियों की विस्तृत जानकारी के लिए देखें वेबसाइट joinindianarmy.nic.in

2024-06-27 07:54:56

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan