PhD : लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी के11 विषयों का रिजल्ट जारी, इंटरव्यू सात मार्च से

PhD : लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी के11 विषयों का रिजल्ट जारी, इंटरव्यू सात मार्च से

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 11 अन्य विषयों के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जबकि 15 विषयों के साक्षात्कार की तारीख का भी ऐलान कर हुआ है। सात मार्च से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। एलयू में शैक्षिक सत्र 2023-24 की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत 24 और 25 जनवरी को दोनों परिसरों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके बाद 26 विषयों के नतीजे जारी किए गए थे। इसके मद्देनजर मंगलवार को 11 अन्य विषयों के भी परिणाम घोषित किए गए हैं। एलयू प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि रक्षा अध्ययन, अर्थशास्त्रत्त्, विधि, हिंदी, एमआईएच, पर्शियन, दर्शनशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाज कार्य और उर्दू विषय का रिजल्ट जारी किया गया है। एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थी नतीजे देख सकते हैं। किसी अभ्यर्थी को कोई समस्या है तो वह प्रवेश प्रकोष्ठ से सम्पर्क कर सकेंगे।प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि पूर्व में जारी हुए 26 विषयों के परीक्षाफल में कई विषयों के साक्षात्कार की तिथि तय कर दी गई है। इसमें रेगुलर पीएचडी के 15 और पार्ट टाइम पीएचडी साक्षात्कार के लिए सात विषयों के नाम हैं।ग्रविटास प्रबंधन शिक्षा अनुशासन सिखाती हैलखनऊ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय प्रबंधन महोत्सव ग्रविटास 3.0 की शुरूआत हुई। उद्धाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने किया। कुलपति ने कहा कि बिजनेस एजुकेशन की पढ़ाई पुरानी हो चुकी है। अब मैनेजमेंट का दौर आ गया है। मैनेजमेंट की पढ़ाई करने से हम अनुशासन सीखते हैं। प्रो. राय ने कहा कि एमबीए को बिजनेस न बोलकर मैनेजमेंट प्रोग्राम बोलना चाहिए। इस दौरान एड मैड, मीम्स मार्केटिंग और पोस्टर-मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। इसी तरह कविता, गायन और नृत्य की प्रस्तुति भी हुई।रेगुलर व पार्ट टाइम पीएचडी के इंटरव्यू की तारीख तयरेगुलर पीएचडी में कला संकाय में अंग्रेजी, भूगोल, पत्रकारिता एवं जनसंचार, शारीरिक शिक्षा, वेस्टर्न हिस्ट्री और उर्दू विषय है। विज्ञान संकाय में जैवरसायन, वनस्पति, रसायन, प्राणीशास्त्रत्त् व कला या विज्ञान में मानवशास्त्रत्त्, गणित, सांख्यिकी और वाणिज्य संकाय में एप्लाइड इकोनॉमिक्स व वाणिज्य विषय का नाम है। प्रवक्ता ने बताया कि साक्षात्कार के लिए तिथि तय कर दी गई है। रेगुलर व पार्ट टाइम पीएचडी के लिए इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी गई है। अभ्यर्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूची देख सकते हैं।

2024-03-06 08:55:34

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan