
PhD : IIT में अब साल भर होगा पीएचडी में एडमिशन, 500 से अधिक सीटें
आईआईटी धनबाद से पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। छात्र-छात्राओं को पीएचडी करने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। आईआईटी धनबाद में अब पीएचडी में नामांकन के लिए साल भर आवेदन (थ्रू आउट द इयर) होगा। पीएचडी एडमिशन पोर्टल पूरे वर्ष खुला रहेगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। पीएचडी कोर्स की अर्हता पूरी करते ही कोई भी छात्र-छात्राएं आईआईटी धनबाद में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद संस्थान की ओर से साक्षात्कार समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी। चयन होता है तो तत्काल नामांकन लिया जाएगा। वर्तमान में आईआईटी धनबाद में साल में दो बार मानसून सेमेस्टर व विंटर सेमेस्टर में पीएचडी में नामांकन लिया जाता है। छात्रों की सुविधा को देखते हुए अब साल भर पीएचडी नामांकन की प्रक्रिया जारी रखने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आईआईटी धनबाद में छात्र-छात्राओं को अब पीजी के साथ पीएचडी कोर्स करने का भी मौका दिया गया है।फेजवाइज सीटें बढ़ाने की तैयारी पर काम शुरूसंपर्क करने पर आईआईटी आईएसएम के डीन एकेडमिक प्रो. एमके सिंह ने कहा कि वर्ष भर में किसी भी दिन पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में पीएचडी में 500 से अधिक सीटें हैं। फेजवाइज सीटें बढ़ोतरी करने पर काम चल रहा है। हमलोगों का लक्ष्य है कि कैंपस में दो हजार स्कॉलर रहें। प्रत्येक महीने प्राप्त आवेदन के आधार पर हमलोग नामांकन के लिए प्रक्रिया पूरी करेंगे।नामांकन को पूरे साल पीएचडी एडमिशन पोर्टल खुला रहेगाछात्रों को पीएचडी करने के लिए नहीं करना होगा इंतजारआईआईटी आईएसएम में पीएचडी नामांकन के लिए वर्ष भर में किसी भी दिन कर सकते हैं। साल भर पोर्टल खुला रहेगा। सालभर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएंगी। -प्रो एमके सिंह, डीन एकेडमिक
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan