पिता के सपने को किया साकार, जानिए  बिहार के अमेय के CA बनने की अनोखी कहानी

पिता के सपने को किया साकार, जानिए बिहार के अमेय के CA बनने की अनोखी कहानी

बिहार के पूर्णिया के रहने वाले अमेय श्रेष्ठ ने वो कर दिखाया है, जो अच्छे से अच्छे लोग नहीं कर पाते हैं उन्होंने आईसीएआई द्वारा सीए परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने बहुत ही कम उम्र 23 साल में सीए का पूरा कोर्स पास कर लिया है। सीए मई इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में उन्होंने 600 में से 407 अंक हासिल किए हैं। जहां बहुत लोगों को सीए परीक्षा पास करने में सालों- साल का समय लग जाता है, वहीं अमेय ने यह परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर ली है। आपको बता दें कि अमेय के लिए सीए बनने का सपना उनके पिता अमर वर्मा ने देखा था। अमेय के पिता खुद सीए बनना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण, उन्हें अपना सपना छोड़ना पड़ा था। इसलिए वे चाहते थे कि उनका बेटा सीए बने। आपको एक दिलचस्प बात बता दें कि अमेय ने अपने स्कूल की पढ़ाई बिजेंद्र पब्लिक स्कूल से की है। अमेय ने कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से की है। लेकिन अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी स्ट्रीम बदल दी और सीए की तैयारी शुरू जुट गए। अमेय के पिता ने कहा कि अमेय के सीए बनने से उसके स्वर्गीय दादा परमानंद प्रसाद जी का भी नाम रोशन किया है। अमेय बड़े होकर आईएएस बनना चाहता था, उनकी माता भी चाहती थी कि उनका बेटा एक ऑफिसर बने। लेकिन पिता के सपने को साकार करने के लिए अमेय स्ट्रीम बदल दी। अमेय ने बताया कि सभी छात्रों को आईसीएआई द्वारा बताई गई स्टडी मटेरियल को ही पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीए की तैयारी के दौरान छात्र को अपने ऊपर विश्वास रखना बहुत जरूरी है, व साथ ही साथ रोज पढ़ाई करना भी आवश्यक है।अमेय की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो कम उम्र में सफलता पाना चाहते हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष सीए मई परीक्षा में 20446 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। 

2024-07-12 15:44:25

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan