
प्राइवेट ऑनलाइन सेंटरों में नहीं, अब आईटीआई में बने हाईटेक लैब में परीक्षा देंगे छात्र
आईटीआई के छात्रों को अखिल भारतीय व्यवसायिक कम्प्यूटर बेस एग्जाम अब प्राइवेट ऑनलाइन सेंटरों में नहीं देना होगा। ये छात्र चरगांवा, रेलवे कालोनी, वर्ल्ड बैंक महिला असुरन और चौरीचौरा आईटीआई में बने हाईटेक लैब में परीक्षा दे सकेंगे। इन चार केन्द्रों पर एक साथ 385 छात्र परीक्षा दे सकेंगे। एक दिन में तीन शिफ्ट में परीक्षाएं हो सकती हैं। ऐसे में एक दिन में 1155 छात्रों की परीक्षा हो सकती है।पहले आईटीआई में परीक्षाएं ऑफलाइन होती थीं। लेकिन पारदर्शिता को लेकर पिछले तीन साल से परीक्षाएं कम्प्यूटर पर ऑनलाइन हो रही हैं। आईटीआई संस्थानों के पास अपनी व्यवस्था नहीं होने से अभी तक प्राइवेट ऑनलाइन सेंटरों पर परीक्षाएं आयोजित होती थीं। जिससे लाखों रुपये का खर्च तो होता ही था, पर्यवेक्षण को लेकर भी दिक्कतें आती थीं।परीक्षार्थियों को भी प्राइवेट सेंटरों तक दुश्वारियों का सामना करना पड़ता था। तो वहीं ऑनलाइन सेंटरों से साठगांठ से फर्जीवाड़े की भी गुंजाइश रहती थी। अब देश के सभी आईटीआई की परीक्षा एक साथ होती हैं। अखिल भारतीय व्यवसायिक कम्प्यूटर बेस एग्जाम जुलाई या अगस्त महीने में प्रस्तावित है।लगेगी 100 एमबीपीएस की लीज लाइनकम्प्यूटर लैब को हाईटेक करने के लिए जिले की आईटीआई को तकनीकी रूप से मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में हाईस्पीड इंटरनेट के लिए खजनी, कैम्पियरगंज और बांसगांव आईटीआई में 100 एमबीपीएस की लीज लाइन लगेगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चालू है। इसके लगने से हाईटेक लैब में परीक्षाओं से लेकर प्रेक्टिकल भी संभव हो सकेगा। आईटी जानकार बताते हैं कि 100 एमबीपीएस की लीज लाइन से इंटरनेट की स्पीड काफी अच्छी होगी। इससे सर्वर डाउन होने की समस्या भी नहीं होगी।परीक्षा की शुचिता को देखते हुए जुलाई और अगस्त में प्रस्तावित अखिल भारतीय व्यवसायिक कम्प्यूटर बेस एग्जाम आईटीआई परिसर में ही होगी। सीएसआर फंड से मिले कम्प्यूटर और स्थानीय संसाधन से कम्प्यूटर लैब विकसित की गई है। इससे परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने में मदद तो मिलेगी ही, राजस्व की बचत भी होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan