प्राइमरी स्कूलों में माचेत मास्टर के पद पर होगी भर्ती, 12वीं में 45 फीसदी मार्क्स वाले कर सकेंगे आवेदन

प्राइमरी स्कूलों में माचेत मास्टर के पद पर होगी भर्ती, 12वीं में 45 फीसदी मार्क्स वाले कर सकेंगे आवेदन

झारखंड के प्राथमिक स्कूलों (पहली से पांचवीं) में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा पढ़ाने के लिए माचेत मास्टर की बहाली होगी। घंटी आधारित शिक्षक के रूप में ये बहाल होंगे। इसके लिए सभी स्कूलों का सर्वेक्षण किया जाएगा। हर क्लास में संबंधित भाषा बोलने वाले 10-10 बच्चों के आधार पर माचेत मास्टर बहाल होंगे। उन्हें प्रति घंटी 120 रुपये से 200 रुपये तक का मानदेय मिलेगा। कैबिनेट की बैठक में इस पर मंजूरी दे दी गई। प्रधान सचिव वंदना दांदेल ने बताया कि स्कूलों के सर्वेक्षण के बाद जिलावार स्कूलों का चयन होगा। प्रखंडों स्तर पर माचेत मास्टर का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट में 45 फीसदी से पास होना अनिवार्य होगा।प्रशिक्षित अभ्यर्थी को हर घंटी के 200 रुपये की दर से और प्रति कार्य दिवस अधिकतम 600 रुपये दिये जाएंगे। महीने में अधिकतम 15000 रुपये मिल सकेंगे। वहीं, अप्रशिक्षित अभ्यर्थी को 120 रुपये की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 360 रुपये दिये जाएंगे। इन्हें अधिकतम 9000 रुपये मिलेंगे। जनजातीय भाषा संथाली, हो, खड़िया, कुड़ुख, मुंडारी, माल्तो, बिरहोर, असूर और भूमेज में माचेत मास्टर का चयन होगा, जबकि क्षेत्रीय भाषा बंग्ला, उड़िया, पंच परगनिया, खोरठा, कुरमाली और नागपुरी भाषा में चयन होगा।आठ पॉलिटेक्निक व चार डिग्री कॉलेज खुलेंगेझारखंड में आठ पॉलिटेक्निक और चार डिग्री कॉलेज खुलेंगे। खूंटी, चतरा, लोहरदगा, हजारीबाग, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और पलामू में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा। इसका संचालन प्रेझा फाउंडेशन करेगा। वहीं, पश्चिमी सिंहभूम के हाट गम्हरिया व बंदगाव, पलामू के मेराल और पूर्वी सिंहभूम के पोटका में डिग्री कॉलेज खुलेगा। इसके लिए राज्य कैबिनेट ने राशि की मंजूरी दे दी है।पाठ्य पुस्तकों की राशि बढ़ीनौवीं से 12वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की पाठ्य पुस्तकों की राशि में वृद्धि की गई है। किताबों के लिए अब 750 रुपये की जगह अब 902 रुपये मिलेंगे। पहली-दूसरी का, तीसरी से सातवीं का संकुल स्तर पर और आठवीं का मूल्यांकन जैक करेगा।आठवीं की अर्द्धवार्षिक में ऑब्जेक्टिव और वार्षिक में सब्जेक्टिव परीक्षा होगी।

2024-03-13 07:37:32

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan