पानीपत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

पानीपत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

Panipat District Court Stenographer Jobs 2024: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा के पानीपत जिला न्यायालय में स्टेनोग्राफर के 9 पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें, आवेदन की प्रक्रिया अभी चल रही है। अगर आप स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो पहले भर्ती से जड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।शैक्षणिक योग्यता स्टेनोग्राफर के पदों पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। यदि आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं, तो आप भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इंटरव्यू के दौरान ग्रेजुएशन की डिग्री दिखानी होगी। इसी के साथ उम्मीदवारों को कंप्यूटर ऑपरेशन, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट आदि के बारे में स्पष्ट ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी के बारे में बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।उम्र सीमास्टेनोग्राफक के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।आखिरी तारीखजो लोग इस पद पर सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं, वे दिए गए फॉर्मेट की मदद से पानीपत जिला न्यायालय द्वारा आयोजित भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई निर्धारित की है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए वे आखिरी तारीख से पहले फॉर्म भर लें।कहां से डाउनलोड करें आवेदन फॉर्मआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पानीपत जिला न्यायालय में स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के पद के लिए 9 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन फॉर्म पानीपत जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट panipat.dcourts.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।जानें- कैसे होगा चयनउम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर पर शॉर्टहैंड और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट शामिल हैं। इंग्लिश शॉर्टहैंड की गति 80 शब्द प्रति मिनट और ट्रांसक्रिप्शन 20 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

2024-07-14 15:10:52

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan