पहले चरण में ही BTech की 59 फीसदी सीटें फुल, JEE Main स्कोर से हो रहा दाखिला; मिलता है 50 लाख तक का पैकेज

पहले चरण में ही BTech की 59 फीसदी सीटें फुल, JEE Main स्कोर से हो रहा दाखिला; मिलता है 50 लाख तक का पैकेज

उत्तर प्रदेश के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रथम चरण के काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण में कुल 59 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स 19 जुलाई को सुबह जारी होगी। शुक्रवार को ही काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। डीन यूजी प्रो. वीके मिश्र ने बताया कि एमएमएमयूटी में बीटेक की कुल 1189 सीटें हैं। इनमें से पहले चरण की काउंसलिंग में 701 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर दिया है। पहले चरण की काउंसलिंग के बाद कुल 488 सीटें रिक्त रह गई हैं। अन्य राज्यों के लिए 10 प्रतिशत कोटा (103) सीट में से 44 सीटें रिक्त रह गई हैं। उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए 444 सीटें रिक्त रह गई हैं। सीटें रिक्त रह जाने पर तीसरे चरण की काउंसलिंग 27 जुलाई से 4 अगस्त तक होगी। चौथे राउंड की काउंसलिंग 6 से 13 अगस्त तक होगी। उसके बाद भी सीटें रिक्त रह जाने पर स्पॉट राउंड काउंसलिंग के जरिए प्रवेश लिया जाएगा।कम्प्यूटर साइंस की 75 प्रतिशत सीटें भरीं कम्प्यूटर साइंस का क्रेज प्रथम राउंड की काउंसलिंग में भी दिखा। कुल 292 सीटों में से 220 यानी 75.34 प्रतिशत सीटें पहले ही राउंड की काउंसलिंग में भर गईं। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स की 60.38 प्रतिशत सीटें भर गईं। आईटी की 138 में से 84 सीटें यानी 60.86 प्रतिशत सीटें भर गईं। इलेक्ट्रॉनिक्स आईओटी की 69 में से 65.21 प्रतिशत सीटें भर गईं। मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग की भी करीब 60 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। सिविल और केमिकल इंजीनियरिंग की 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें रिक्त रह गई हैं।15 दिन में CUET रिजल्ट न आया तो अपनी प्रवेश परीक्षा करा लेंगे, यूपी के विश्वविद्यालय की घोषणा; BTech में भी होगा दाखिलाइन विषयों में इतनी सीटें हैं रिक्तविषय होम स्टेट अन्य राज्यकम्प्यूटर साइंस 64 08आईटी 48 06इलेक्ट्रॉनिक्स 74 08आईओटी 20 04इलेक्ट्रिकल 53 01मैकेनिकल 51 04सिविल 99 08केमिकल 35 05199 छात्रों ने चुना पसंदीदा विषयपहले चरण की काउंसलिंग के बाद कुल 199 अभ्यर्थियों ने फ्रीज ऑप्शन चुना है। यानी उन्हें जो विषय अलॉट किया गया था, उसमें प्रवेश ले लिया। कुल 502 अभ्यर्थियों ने निर्धारित शुल्क जमा करते हुए फ्लोट ऑप्शन चुना है। यानी मनपसंद विषय के लिए वे अगले चरण की काउंसलिंग का इंतजार करेंगे।आपको बता दें कि सत्र 2023-24 में यहां के बीटेक स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट में 32 लाख और 42 लाख तक के सैलरी पैकेज ऑफर हुए हैं। पिछले साल आराध्या नाम की बीटेक सीएसई कोर्स की छात्रा को गूगल से 52 लाख तक का ऑफर मिला था।

2024-07-19 12:46:34

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan