
OSSC CGL 2024: शुरू हुई ग्रुप B और C के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, 595 पदों पर होगा चयन
OSSC CGL Recruitment 2024: ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSC) कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CGL 2024) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफितेशन के अनुसार, उम्मीदवार 2 मई तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं और आवेदन फॉर्म को जमा करने की आखिरी तारीख 5 मई है।OSSC में ग्रुुप B और C भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 586 पदों को भरना है। भर्ती परीक्षा जुलाई और सितंबर 2024 के बीच होने की उम्मीद है। आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा। फिर सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले भर्ती प्रक्रिया के बारे में सारी जानकारी पढ़ लें।OSSC CGL Recruitment 2024: डायेरक्ट रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां करें क्लिक भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।इन पदों पर होगी भर्तीइंस्पेक्टर ऑफ Endowments- 21 पदअसिस्टेंट सीटी और जीएसटी ऑफिसर- 61 पदऑडिटर - 9 पदइंस्पेक्टर ऑफ कॉपरेटिव सोसाइटी- 15 पदजूनियर असिस्टेंट (एचओडी) - 11 पदजूनियर असिस्टेंट (डिस्ट्रिक्ट ऑफिस) - 469 पदशैक्षणिक योग्यताउम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ इंटरनेट उपयोग, ईमेल, वर्ड प्रोसेसिंग, डेटा एनालिसिस और प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर सहित बेसिक कंप्यूटर स्किल्स हासिल की हो। जिन उम्मीदवारों ने लैंग्वेंज सब्जेक्ट और नॉन- लैंग्वेंज सब्जेक्ट के रूप में ओडिया के साथ मिडिल स्कूल परीक्षाप पास की है, उन लिए ये प्लस पॉइंट होगा।उम्र सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 तक न्यूनतम 21 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।आवेदन फीसइन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा।OSSC CGL Exam 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए भरें फॉर्मस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं।स्टेप 2- होम पेज पर 'apply online' लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 3- यह आपको रजिस्ट्रेशन विंडो दिखाई देगी, जहां आपको सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होगी। अब इसके बाद प्राप्त लॉग इन आईडी की मदद से आवेदन फॉर्म को ओपन करें और उसे भरना शुरू कर दीजिए।स्टेप 4- फिर मांगे गए सही साइज में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, भुगतान करें और भविष्य के के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan