OSSC 2024: जून से अगस्त तक होने वाली भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

OSSC 2024: जून से अगस्त तक होने वाली भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

OSSC Recruitment calendar 2024: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने आज अगले तीन महीनों यानी जून, जुलाई और अगस्त 2024 में आयोजित होने वाली कई भर्ती परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। परीक्षा का शेड्यूल के बारे में जानने के लिए, पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से पूरा शेड्यूल देख और डाउनलोड कर सकते हैं।आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, CTSRE  2023 प्रारंभिक परीक्षा 9 जून को आयोजित होने वाली है। संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती प्रारंभिक परीक्षा या CGL 2023 को 23 जून को आयोजित होने वाली है। OSSC VSA  कंप्यूटर स्किल परीक्षा 12 जून को आयोजित होने वाली है।OSSC Recruitment calendar 2024: Direct Link OSSC 2024 exam calendar- इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकते हैं भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडरस्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं।स्टेप 2-  अब होम पेज पर "What's New" सेक्शन के नीचे  जाकर "June, July & August, 2024" लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3-  अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसे डाउनलोड कर लीजिए और शेड्यूल आपके सामने होगा।जून में आयोजित की जाएंगी ये भर्ती परीक्षा- जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर ग्रेड टाइपिस्ट, जूनियर टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, टाइपिस्ट-कम-कॉपीस्ट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023- जूनियर इंजीनियर (सिविल) और जूनियर इंजीनियर  (मैकेनिकल) को छोड़कर कंबाइंड टेक्निकल सर्विस रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन का आयोजन किया जाएगा।- स्वास्थ्य खुफिया एवं महत्वपूर्ण सांख्यिकी निदेशालय, ओडिशा के तहत महत्वपूर्ण सांख्यिकी सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।जुलाई में आयोजित की जाएंगी ये परीक्षाएं- डीटीईटी, 2024 के तहत सहायक प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।- संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) भर्ती परीक्षा, 2024 का आयोजन किया जाएगा।- ओडिशा सूचना आयोग, 2024 के तहत सिस्टम सहायक भर्ती का आयोजन किया जाएगा। 

2024-05-27 22:10:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan