
OJEE Counselling 2024:आज रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू
OJEE Counselling 2024: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ओजेईई) काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग भरना आज, 8 जुलाई से शुरू होगा। ओजेईई 2024 में सफल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। बीटेक, बीआर्क, बीप्लान, बीसीएटी, एकीकृत एमएससी और एमबीए, एमसीए, एमटेक, मार्च, एमप्लान, एमफार्मा और एकीकृत एमबीए और एमएससी कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है।काउंसलिंग फॉर्म भरने के लिए आवेदकों को अपेक्षित आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। काउंसलिंग के चार दौर होंगे जिनमें रजिस्ट्रेशन, चॉइस फीलिंग, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग शामिल है। उम्मीदवारों द्वारा भरे गए कॉलेजों और कोर्सेज के विकल्पों के आधार पर, चरण 1 के लिए सीट अलॉटमेंट के नतीजे 23 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।उम्मीदवारों को OJEE 2024 काउंसलिंग के समय निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स देने होंगे।- जेईई मेन 2024 या ओजेईई 2024 रैंक कार्ड- कक्षा 12 की मार्कशीट या सर्टिफिकेट- स्कूल या कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट- जन्म या रेजिडेंटल सर्टिफिकेट- कास्ट सर्टिफिकेट- इनकम सर्टिफिकेट- ईडब्लूएस सर्टिफिकेटOJEE Counselling 2024: यहां देखें जरूरी तारीखें- उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग शुरू8 जुलाई 2024- सुबह 11 बजे- उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर मॉक सीट आवंटन 1 का प्रदर्शन18 जुलाई 2024- शाम 5 बजे- उम्मीदवार के पासवर्ड का उपयोग करके चॉइस लॉक करने की सुविधा शुरू हो गई है19 जुलाई 2024- 11:30 बजे सुबहरजिस्ट्रेशन और च्वाइस लॉकिंग की समाप्ति20 जुलाई 2024- रात 11:59 बजेडेटा का मिलान, अलॉट की गई सीटों का वेरिफिकेशन21 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 तक- शाम 5 बजे तकसीट आवंटन राउंड 1 का प्रदर्शन23 जुलाई 2024- शाम 5 बजे तक
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan