
ऑडिट कंसल्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, शुरू हो चुके हैं आवेदन
SIDBI Bank Recruitment 2024: स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) ने ऑडिट कंसल्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सिडबी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। बता दें, जो उम्मीदवार सिडबी बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, उन्हें 29 जुलाई या उससे पहले आवेदन करना होगा। आइए एक नजर डालते हैं पोस्ट से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में। उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की सलाह दी जाती है।जानें- भर्ती के बारे मेंइंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) ऑडिट कंसल्टेंट के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इस भर्ती के माध्यम से कुल छह पद भरे जाने हैं।कौन कर सकते हैं आवेदन, जानें शैक्षणिक योग्यता के बारे मेंआवेदक को दो साल के अनुभव के साथ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट होना चाहिए, दो साल के अनुभव के साथ इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से एक योग्य लागत अकाउंटेंट होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।उम्र सीमाजो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। तभी वे आवेदन करने के पात्र माने जाएंगे। बता दें, अगर आप भर्ती प्रक्रिया के दौरान अपनी उम्र सीमा छिपाते हैं, तो पर आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।जानें-कैसे करना है आवेदन और क्या है आवेदन आखिरी तारीखजो उम्मीदवार सिडबी बैंक भर्ती 2024 के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे ऑडिट कंसल्टेंट पदों के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए सिडबी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म को Auditvertical_ho@sidbi.in पर ईमेल के माध्यम से भेजना होगा। बता दें, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2024 है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan