Odisha Police Constable Recruitment: 1360 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Odisha Police Constable Recruitment: 1360 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

ओडिशा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। इस वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन सोमवार को जारी किया गया है। कुल 1360 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 23 सितंबर से लेकर 13 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। इस कांस्टेबल भर्ती अभियान के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।आवेदन लिंकआपको बता दें कि महिला, ट्रांसजेंडर और बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) श्रेणी के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि इसके अलावा, एक उम्मीदवार केवल एक बटालियन के तहत आवेदन कर सकता है और विकल्प को बाद में नहीं बदला जा सकता है। ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि आप इन निर्देशों का प्रिंटआउट ले लें ताकि आप फॉर्म भरते समय इसे अच्छे से फॉलो कर सकें। एक बार जब आप जब सब्मिट किए गए डेटा की वेलिडिटी की कंफर्मेशन कर देते हैं तो इसे रिकॉर्ड कर लिया जाता है और उसके बाद आपको इसे बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।क्या है उम्र सीमाइन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल रखी गईहै। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 तक की जाएगी। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में राहत दी जाएगी ।क्या है योग्यता इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को दसवीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा द्वारा आयोजित कक्षा 10 (मैट्रिकुलेशन) परीक्षा या अन्य बोर्डों द्वारा आयोजित किसी अन्य समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आप डिटेल्ड विज्ञापन पढ़ सकते हैं। इस भर्ती के चार चरणहोंगेे। पहला कंप्यूटर बेस्ड भर्ती परीक्षा, पीएसटी और पीईटी, ड्राइविंग टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन । कंप्यूटर बेस्ड भर्ती परीक्षा में 100 सवाल 100 मार्क्स के होंगे और इसके लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। 

2024-09-23 15:59:52

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan