
ओडिशा में कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र अब पहनेंगे नई स्कूल यूनीफॉर्म
Odisha new school uniform for class 9th and 10th: ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और सहकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं और दसवीं के स्टूडेंट्स की स्कूल यूनीफॉर्म में बदलाव किया है। नए आदेश के अनुसार, नई स्कूल यूनीफॉर्म का रंग हल्का भूरा, चॉकलेट और पीली मिट्टी (Clay Baked Yellow) जैसा होगा।इस समय कक्षा नौवीं और दसवीं की स्कूल यूनीफॉर्म का रंग हरा और सफेद है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक को लिखे एक पत्र में, स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया कि माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के पास अब नई स्कूल यूनीफॉर्म होगी।विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि नया ओडिशा ड्रेस कोड विशेष रूप से उन स्कूलों में उपलब्ध कराया जाएगा जहां अभी इस समय स्टूडेंट स्कूल यूनीफॉर्म, स्थापित रंग योजना के अनुसार, अभी तक सिलाई या वितरित नहीं की गई है।लड़के चेकर्ड क्ले बेक येलो शर्ट और लाल रस्ट पैंट पहनेंगे जबकि लड़कियां क्ले बेक येलो फुल-स्लीव शर्ट और लाल रस्ट चूड़ीदार पर लाल रस्ट स्लीवलेस ट्यूनिक्स पहनेंगी। अधिकारियों ने कहा कि लड़के और लड़कियों की स्कूल यूनीफॉर्म में पॉकेट चॉकलेट रंग के होंगे। दो जोड़ी कपड़े, जूते और मोजे भी स्टूडेंट्स को प्रदान किए जाएंगे। स्कूल यूनीफॉर्म 'मुख्यमंत्री छात्र छत्र योजना' के तहत प्रदान की जा रही है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan