
NVS Recruitment exam 2024: नवोदय विद्यालय में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
NVS Recruitment 2024 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) नवोदय विद्यालय समिति में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एनटीए एनवीएस की इस वैकेंसी में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनवीएस र्भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म जमा करा सकते हैं। एनवीएस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि एनवीएस वैकेंसी में आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।एनवीएस भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां :ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 22 मार्च 2024ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2024परीक्षा तिथि - बाद में जारी की जाएगी।रिक्तियों की संख्या :एनवीएस के इस भर्ती अभियान में कुल 1377 नॉन-टीचिंग पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।महिला स्टाफ नर्स: 121 रिक्तियांसहायक अनुभाग अधिकारी: 5 रिक्तियांलेखापरीक्षा सहायक: 12 रिक्तियांकनिष्ठ अनुवाद अधिकारी: 4 रिक्तियांकानूनी सहायक: 1 रिक्तियांस्टेनोग्राफर: 23 रिक्तियांकंप्यूटर ऑपरेटर: 2 रिक्तियांकैटरिंग सुपरवाइजर: 78 रिक्तियांजूनियर सचिवालय सहायक: 381 रिक्तियांइलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर: 128 रिक्तियांलैब अटेंडेंट: 161 रिक्तियांमेस हेल्पर: 442 रिक्तियांएमटीएस: 19 रिक्तियांआवेदन योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान आदि की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां नवोदय विद्यालय की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।NVS Recrutment 2024 Notificationएनवीएस भर्ती आवेदन शुल्क - स्टाफ नर्स के पद के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए और एससी, एसटी व दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए देने होंगे।अन्य सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए हैं। एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को मात्र 500 रुपए देने होंगे।Direct link to applyएनवीएस के इस भर्ती अभियान में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर होने वाली भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति देशभर में एवीएस मुख्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालययों, एनएलआई और जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNVs) में की जएगी।एनवीएस भर्ती से जुड़ी किसी भी समस्या या पूछताछ के लिए अभ्यर्थी एनटीए के संपर्क नंबर - 011 - 40759000/011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या nvsre.nt@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की वेबसाइट navodaya.gov.in या एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और exams.nta.ac.in पर जा सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan