
NTET 2024 Registration: एनटीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन exams.nta.ac.in पर शुरू, आवेदन डायरेक्ट लिंक यहां
NTET 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंडियन सिस्टम मेडिसिन और होम्योपैथी में पोस्टग्रेजुएट के लिए नेशनल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (NTET) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर, 2024 है।कैंडिडेट NTET 2024 के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट https://ntet.ntaonline.in/ पर जाना होगा।2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक “National Teachers Eligibility Test for Indian System of Medicine and Homeopathy-2024” पर क्लिक करना होगा।3. इसके बाद आपको पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।4. इसके बाद आपको ध्यान से अपना एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।5. अब आप एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद, फॉर्म को सबमिट करना होगा।6. अब आप NTET 2024 कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।NTET 2024 आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंकएप्लीकेशन फीस-1. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 4000 रुपये है।2. EWS और ओबीसी-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 3,500 रुपये है।3. एससी, एसटी और PwD और थर्ड जेंडर कैंडिडेट को 3000 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।आपको बता दें कि उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए एडिट विंडों 16 से 17 अक्टूबर, 2024 तक ओपन रहेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता को जरूर चेक करें। एजेंसी कुछ समय बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा की तारीख की घोषणा करेगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगी और प्रश्नपत्र दोनों हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध कराया जाएगा।ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, "किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011.40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को ntet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं। किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाएं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan