NTA  ने क्यों आयुषी पटेल का NEET UG रिजल्ट नहीं किया जारी, ओएमआर शीट में ऐसा क्या हुआ?

NTA  ने क्यों आयुषी पटेल का NEET UG रिजल्ट नहीं किया जारी, ओएमआर शीट में ऐसा क्या हुआ?

दुबग्गा की आयुषी पटेल ने नीट के रिजल्ट में घोटाले का आरोप लगया है। ओएमआर शीट फटी होने के कारण एनटीए ने रिजल्ट जारी नहीं किया है। जबकि आयुषी ने नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र में 715 सवाल करने के साथ ही ओएमआर शीट से अच्छे भरी थी। आयुषी ने हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में याचिका दायर कर एनटीए से ओएमआर शीट जांचने की मांग उठायी है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिये लोगों से मदद भी मांगी है। आयुषी ने कहा है कि न्याय नहीं मिला तो नीट और पढ़ाई से भरोसा उठ जाएगा।मोहान रोड के दुबग्गा बुद्धेश्वर निकट स्थित पिंक सिटी की आयुषी पटेल ने बताया कि चार जून को नीट के जारी परिणाम में उसका रिजल्ट वेबसाइट पर नहीं खुला रहा था। करीब एक घंटे बाद एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) की ओर से मेल आया कि ओएमआर शीट क्षतिग्रस्त होने की वजह से रिजल्ट नहीं बन पाया है। इसे देखते ही आयुषी व परिवार के सदस्य सदमें में आ गये। फिर आयुषी ने मेल कर आपत्ति जतायी और ओएमआर दिखाने का आग्रह किया। 24 घंटे के भीतर एनटीए ने मेल पर ओएमआर भेजी। आयुषी का कहना है कि यह ओएमआर शीट उसी का है। ओएमआर शीट जानबूझकर फाड़ा गया है। मैनुअल मिलान करने पर 715 सवाल के गोले काले थे। उसने इतने ही सवाल किये थे। आयुषी ने बताया कि इस साल उसने नीट तीसरी बार दिया है। हाईकोर्ट में दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवायी है।आयुषी ने नीट रिजल्ट में लगाया घोटाले का आरोप● कहा हमने तो ओएमआर ठीक जमा की, किसने और क्यों फाड़ी● ओएमआर सीट में दिए गए जवाब के अनुसार 715 नंबर मिलने चाहिए थे● एनटीए ने ओएमआर शीट क्षतिग्रस्त होने के कारण रिजल्ट जारी नहीं किया

2024-06-10 12:38:52

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan