
NTA में सुधार करने के लिए सरकार ने मांगे सुझाव, 7 जुलाई है आखिरी तारीख
नीट यूजी परीक्षा के बाद लोगों ने एनटीए पर बहुत सवाल उठाए। लोगों ने एनटीए को परीक्षा आयोजन में असफल होने पर खत्म कर देनी की मांग की। लोगों ने सरकार से मांग की, कि एक नई एजेंसी बनाई जाए जो पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं का आयोजन कराए। इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए सरकार ने एनटीए में सुधार करने के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। लोगों को अपने सुझावों को mygov.in वेबसाइट पर जाकर देने होंगे। सुझाव देने की आखिरी तारीख 7 जुलाई है। सरकार ने डॉक्टर के राधाकृष्णन (इसरो के पूर्व चेयरमैन और आईआईटी कानपुर के चेयरमैन) की अध्यक्षता में एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के सदस्य विभिन्न सरकारी विभागों, बड़े शिक्षाविद और शिक्षण जगत के माननीय लोग हैं, जिनका काम निम्न सुझावों को देना है- 1. परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार 2. डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार3. एएनटीए की संरचना (स्ट्रक्चर) और कार्यप्रणाली यह सुधार के लिए प्रयास इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अभी हाल ही में नीट यूजी पेपर लीक होने के कारण लोगों ने एनटीए पर सवाल उठाए थे। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह कमेटी सभी के विचार, आइडिया और सुझावों पर काम करेगी जिसमें छात्र और अभिभावक के सुझाव सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। यदि किसी व्यक्ति को अपना सुझाव देना है तो उसे- 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mygov.in पर जाना होगा। 2. इसके बाद आपको लॉग करने के लिए अपनी जरूरी जानकारी देनी होगी जैसे नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी और कैटेगरी आदि। 3. इसके बाद आपको अपना सुझाव देना होगा।इस सात सदस्यीय कमेटी जिसके अध्यक्ष डॉक्टर के राधाकृष्णन में शामिल लोग हैं- 1. गोविंद जैसवाल ( जॉइंट सेक्रेटरी, शिक्षा मंत्रालय)2. डॉक्टर रनदीप गुलेरिआ (पूर्व डायरेक्टर,एम्स)3. प्रोफेसर बीजे राव (वाइस चांसलर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद)4. प्रोफेसर रामामूर्ति के. (प्रोफेसर एमेरिटस, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी मद्रास)5. पंकज बंसल, (सह-संस्थापक, पीपल स्ट्रॉन्ग और बोर्ड सदस्य, कर्मयोगी भारत)6. प्रो. आदित्य मित्तल, छात्र मामलों के डीन,आईआईटी दिल्ली)
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan