
NRA CET : RRB , SSC और IBPS की कॉमन भर्ती परीक्षा पर आई लेटेस्ट अपडेट, केंद्र सरकार ने साफ की स्थिति
केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों में चल रही भर्ती सिस्टम का विस्तृत अध्ययन कर रही है। केंद्र सरकार के ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए कैबिनेट ने 2020 में एनआरए को मंजूरी दी थी। एनआरए सीईटी अब रेलवे आरआरबी भर्ती, आईबीपीएस भर्ती और एसएससी प्रीलिम्स परीक्षाओं की जगह लेगा। एनआरए सीईटी एक स्क्रीनिंग (प्रीलिम्स) परीक्षा के तौर पर काम करेगी। एसएससी, रेलवे और आईबीपीएस भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा लंबे समय से इस पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया, ''एनआरए केंद्र और राज्य सरकारों की प्रचलित भर्ती प्रणालियों और परीक्षा आयोजित करवाने के लिए विभिन्न सार्वजनिक परीक्षा प्राधिकरणों द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का विस्तृत अध्ययन कर रही है और नयी परीक्षा प्रणाली में उत्पन्न होने वाले संभावित मुद्दों की भी जांच कर रही है और उन मुद्दों का शुरू से ही समाधान कर रही है, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित की जा सके।'' सिंह से सवाल किया गया था कि क्या एनआरए ने अपनी स्थापना के बाद से कोई भर्ती परीक्षा आयोजित की है। मंत्री ने कहा कि एनआरए में नयी परीक्षा प्रणाली को आयोजित करवाने से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए 'प्रोटोकॉल' और नीतिगत ढांचा विकसित करने तथा नियामक मानकों एवं दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी साधन विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है।उन्होंने कहा कि एनआरए नयी दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय से कार्य करती है और उसकी स्थापना के बाद से चार शासी निकाय बैठकें आयोजित की गई हैं।जानें NRA CET के बारे में खास बातें राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) सरकारी नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग ऑनलाइन मोड से करेगी। एनआरए सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के लिए योग्य उम्मीदवारों को छांटने के लिहाज से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) आयोजित करेगा। एनआरए सीईटी के जरिए पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेगी। अंतिम भर्ती संबंधित एजेंसियों द्वारा की जाएगी। सरकार ने कहा है कि राज्य सरकारें भर्तियों के लिए साझा पात्रता परीक्षा में उम्मीदवारों को मिले अंकों का उपयोग कर सकती हैं। हालांकि यूपी, राजस्थान, एमपी जैसी कई राज्य सरकारों ने अपना सीईटी कराना शुरू कर दिया है।NRA CET की शुरुआत रेलवे, बैंकिंग और एसएससी की आरंभिक परीक्षाओं को मर्ज करने से होगी। यानी RRB, IBPS और SSC जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित करते हैं, उनकी केवल प्रारंभिक परीक्षाएं ( प्रीलिम्स ) एनआरए द्वारा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षाओं के बाद की भर्ती प्रक्रिया व परीक्षा के चरण RRB, IBPS और SSC ही संभालेंगे। RRB, IBPS और SSC के बाद धीरे धीरे अन्य भर्ती परीक्षाएं भी इसमें शामिल की जाएंगी। केंद्र की करीब 20 एजेंसियां भर्ती परीक्षाएं आयोजित करती हैं जो चरणबद्ध तरीके से इसमें मर्ज हो जाएंगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan