
NPCIL Vacancy : न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली 74 पदों पर भर्ती
भारत सरकार के परमाणु ऊर्जी विभाग के तहत आने वाले न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( एनपीसीआईएल) ने नर्स व स्टाइपेंडरी ट्रेनी समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 16 जुलाई 2024 से शुरू होगी। इच्छुक व योग्यता उम्मीदवार npcilcareers.co.in पर जाकर 5 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। पदों का ब्योरानर्स -ए - 1कैटेगरी -II स्टाइपेंडरी ट्रेनी / (ST/TN) ऑपरेटर - फिटर- 10, इलेक्ट्रिशियन - 08, इंस्ट्रियूमेंटेशन - 13, ऑपरेटर - 29कैटेगरी -I स्टाइपेंडरी ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी/एसए) - फिजिक्स - 12, मैकेनिकल - 05, इलेक्ट्रिकल - 03, इलेक्ट्रॉनिक्स -01एक्स रे टेक्नीशियन सी- 01आयु सीमा नर्स - ए - 18 से 30 वर्ष।कैटेगरी -I स्टाइपेंडरी ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी/एसओ) - इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर्स / साइंस ग्रेजुएट - 18 से 25 वर्ष।कैटेगरी -II स्टाइपेंडरी ट्रेनी / (ST/TN)- 18 से 24 वर्ष।एक्स रे टेक्नीशियन - (टेक्नीशियन सी ) - 18 से 25 वर्ष।चयन कैटेगरी -1 , स्टाइपेंडरी ट्रेनी / साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी /एसओ ) - डिप्लोमा होल्डर्स इन इंजीनियरिंग / साइंस ग्रेजुएट- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू। कैटेगरी -II , स्टाइपेंडरी ट्रेनी / साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी /टीएन ) - दो चरणों में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू।अन्य जानकारी आप नोटिफिकेशन में से देख सकते हैं। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan