
NIRF RANKING 2024: ये हैं देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, IISc ने 5वीं बार किया टॉप
NIRF RANKING Top 10 University 2024: शिक्षा मंत्रालय ने आज 12 अगस्त, 2024 को देश के टॉप कॉलेजों की लिस्ट NIRF 2024 रैंकिंग जारी कर दी है। इस साल 2024 NIRF रैंकिंग की यूनिवर्सिटी कैटेगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) ने पांचवीं बार लिस्ट में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर तीसरी बार जेएनयू रहा है। तीसरी रैंक पाने में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी सफल रही है। चौथा और पांचवां स्थान मनिपाल अकैडमिक ऑफ हाईअर एजुकेशन और बीएचयू को मिला है। NIRF रैंकिंग 2024: देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी लिस्ट 1. आईआईएससी बैंगलोर2. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)3. जामिया मिलिया इस्लामिया4. मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन5. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय6. दिल्ली यूनिवर्सिटी 7. अमृता विश्व विद्यापीठम8. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय9. जादवपुर विश्वविद्यालय10. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीविभिन्न शिक्षण संस्थानों को रैंक प्रदान करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक कोर समिति का गठन किया है। इस समिति की सिफारिशों के बाद ही यूनिवर्सिटी या कॉलेज को मापदंड करने के पांच पैरामीटर तो तय किया गया है। 1. कोर समिति द्वार दिए गए मानदण्डों के आधार पर रैंकिंग के लिए एक मैट्रिक्स सेट को बनाया जाता है। 2. हर एक रैंकिंग पैरामीटर को वेटेज दी गई है 3. हर एक पैरामीटर के सब हेड में स्कोर देने के लिए उससे जुड़े डेटा का अध्ययन और निरीक्षण करने का प्रयास किया जाता है। जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे।4. इसके बाद हर एक पैरामीटर के सब हेड द्वारा प्राप्त अंकों को जोड़कर, प्रत्येक पैरामीटर का स्कोर गिना जाता है। इसके बाद सभी पैरामीटर को मिली वेटेज के अनुसार स्कोर दिया जाता है। 5. इसके बाद संस्थानों को उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर रैंकिंग दी जाती है।NIRF की रैंकिंग कुल 13 कैटेगरी में जारी की जाती है, जिसमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्च संस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड अलायड सेक्टर और इनोवेशन शामिल हैं। पिछले साल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बैंगलुरू ने टॉप किया था। NIRF रैंकिंग 2023: देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी लिस्ट 1. आईआईएससी बैंगलोर2. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)3. जामिया मिलिया इस्लामिया4. जादवपुर विश्वविद्यालय5. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय6. मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन7. अमृता विश्व विद्यापीठम8. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी9. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय10. हैदराबाद विश्वविद्यालय
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan