NIRF Ranking 2024: देश के टॉप 5 लॉ कॉलेज की लिस्ट, इस कॉलेज ने बनाई टॉप 5 में जगह

NIRF Ranking 2024: देश के टॉप 5 लॉ कॉलेज की लिस्ट, इस कॉलेज ने बनाई टॉप 5 में जगह

NIRF Ranking 2024:लॉ स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा मंत्रालय ने देश के टॉप लॉ इंस्टीट्यूट की NIRF रैंकिंग 2024 जारी कर दी है। अगर आप भी लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं या लॉ एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस बार देश के टॉप लॉ इंस्टीट्यूट की लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए। इस साल 2024 NIRF रैंकिंग की लॉ कैटेगरी में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी ने फिर से टॉप किया है। दूसरे स्थान पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली रहा है। तीसरी रैंक पाने में नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ सफल रहा है। चौथा स्थान वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशल साइंस को मिला है और पांचवां स्थान प्राप्त करने में सिमबोसिस लॉ स्कूल, पुणे सफल रहा है।NIRF रैंकिंग 2024: देश के टॉप लॉ इंस्टीट्यूट की लिस्ट 1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया, बेंगलुरू 2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली 3. नलसर (NALSAR) यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ,हैदराबादी4. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशल साइंस, कोलकाता 5. सिमबोसिस लॉ स्कूल, पुणेविभिन्न शिक्षण संस्थानों को रैंक प्रदान करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक कोर समिति का गठन किया है। इस समिति की सिफारिशों के बाद ही यूनिवर्सिटी या कॉलेज को मापदंड करने के पांच पैरामीटर तो तय किया गया है। 1.    कोर समिति द्वार दिए गए मानदण्डों के आधार पर रैंकिंग के लिए एक मैट्रिक्स सेट को बनाया जाता है। 2.    हर एक रैंकिंग पैरामीटर को वेटेज दी गई है 3.    हर एक पैरामीटर के सब हेड में स्कोर देने के लिए उससे जुड़े डेटा का अध्ययन और निरीक्षण करने का प्रयास किया जाता है। जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे।4.    इसके बाद हर एक पैरामीटर के सब हेड द्वारा प्राप्त अंकों को जोड़कर, प्रत्येक पैरामीटर का स्कोर गिना जाता है। इसके बाद सभी पैरामीटर को मिली वेटेज के अनुसार स्कोर दिया जाता है। 5.    इसके बाद संस्थानों को उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर रैंकिंग दी जाती है।पिछले वर्ष NIRF रैंकिंग 2023 में टॉप लॉ इंस्टीट्यूट की लिस्ट में नेशनल लॉ ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलुरू ने टॉप स्थान हासिल किया था। आइए जानते हैं NIRF 2023 की टॉप लॉ इंस्टीट्यूट की लिस्ट में कौन- कौन से इंस्टीट्यूट शामिल हैं।NIRF रैंकिंग 2023 देश के टॉप 5 लॉ कॉलेज लिस्ट 1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया, बेंगलुरू 2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली 3. नलसर (NALSAR) यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ,हैदराबादी4. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशल साइंस, कोलकाता 5. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

2024-08-12 16:17:46

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan