NIRF Ranking 2024: मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में आईआईएम अहमदाबाद बेस्ट संस्थान, देखें पूरी लिस्ट

NIRF Ranking 2024: मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में आईआईएम अहमदाबाद बेस्ट संस्थान, देखें पूरी लिस्ट

NIRF RANKING 2024: शिक्षा मंत्रालय ने आज 12 अगस्त, 2024 को देश के टॉप कॉलेजों की लिस्ट NIRF 2024 रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार NIRF 2024 रैंकिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कैटेगरी में आईआईएम, अहमदाबाद ने फिर टॉप किया है। दूसरा स्थान आईआईएम, बैंगलुरू को मिला है। तीसरी रैंक पाने में आईआईएम कोझिकोड सफल रहा है और आईआईटी दिल्ली ने चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर नौवां स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। NIRF रैंकिंग 2024: टॉप 10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की लिस्ट रैंक 1- आईआईएम अहमदाबादरैंक 2- आईआईएम बैंगलोररैंक 3- आईआईएम कोझिकोडरैंक 4- आईआईटी दिल्लीरैंक 5- आईआईएम कलकत्तारैंक 6- आईआईएम मुंबई रैंक 7- आईआईएम लखनऊ रैंक 8- आईआईएम इंदौररैंक 9-जेवियर,जमशेदपुररैंक 10- आईआईटी बॉम्बेशिक्षा मंत्रालय देश में स्थित सभी शिक्षण संस्थानों की एक रैंकिंग लिस्ट जारी करता है, जिसे NIRF(National Institutional Ranking Framework) कहा जाता है। क्या आपको इस बारे में पता है, कि शिक्षा मंत्रालय हर कॉलेज और इंस्टीट्यूट में जाकर, वहां मौजूद रिसोर्स का निरीक्षण करता है, उसके आधार पर कॉलेज या इंस्टीट्यूट को रैंक दी जाती है।जानिए वे कौन से पांच पैरामीटर है, जिनके आधार पर रैंकिंग दी जाती है- 1.    टीचिंग, लर्निंग और संसाधन (मार्क्स 100, वेटेज 0.30)2.    रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस (मार्क्स 100, वेटेज 0.30)3.    आउटरीच और समावेशिता ( मार्क्स 100, वेटेज 0.10)4.    ग्रेजुएशन आउटकम (मार्क्स 100, वेटेज 0.20)5.    धारणा (मार्क्स 100, वेटेज 0.10) NIRF की रैंकिंग कुल 16 कैटेगरी में जारी की जाती है, जिसमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्च संस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड अलायड सेक्टर,ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी और इन्नोवेशन शामिल हैं। पिछले साल टॉप मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम, अहमदाबाद ने टॉप किया था। NIRF रैंकिंग 2023: टॉप 10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट रैंक 1- आईआईएम अहमदाबादरैंक 2- आईआईएम बैंगलोररैंक 3- आईआईएम कोझिकोडरैंक 4- आईआईटी कलकत्तारैंक 5- आईआईटी दिल्लीरैंक 6- आईआईएम लखनऊरैंक 7- एनआईआईई मुंबईरैंक 8- आईआईएम इंदौररैंक 9-जेवियर,जमशेदपुररैंक 10- आईआईटी बॉम्बे

2024-08-12 17:24:00

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan