
NIRF Ranking 2024: आईआईटी मद्रास देश का बेस्ट संस्थान, IISc सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, देखें पूरी लिस्ट
NIRF Ranking 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सोमवार को वर्ष 2024 की एनआईआरएफ यानी नेशनल इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग जारी कर दी। सरकार ने यूनिवर्सिटी, कॉलेज, शोध, मैनेजमेंट, मेडिकल, ओवरऑल, फार्मेसी, डेंटल, लॉ समेत कुल 17 कैटेगरीज में देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों की रैकिंग (एनआईआरएफ) घोषित की है। भारत के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की सरकार की इस रैकिंग में ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास एक बार फिर देश का बेस्ट संस्थान बना है। वहीं आईआईएससी, बेंगलुरु देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी और एम्स दिल्ली बेस्ट मेडिकल कॉलेज बने हैं। इस वर्ष डीयू के हिंदू कॉलेज (Hindu College) ने मिरांडा कॉलेज (Miranda College) से देश के टॉप कॉलेज का ताज छीन लिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा कॉलेज पिछले 7 सालों से एनआईआरएफ रैंकिंग की कॉलेज कैटेगरी में टॉप पर बना हुआ था।3 नई कैटेगरी जोड़ी गईइस वर्ष 3 नई कैटेगरी स्टेट यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी की कैटेगरी जोड़ी गई है। अगले साल से सस्टेनेबल कैटेगरी भी शामिल की जाएगी। इस वर्ष शिक्षा मंत्रालय को रैंकिंग में हिस्सा लेने के लिए 10885 आवेदन मिले थे। ओवरऑल कैटेगरी में देश के बेस्ट संस्थान1. आईआईटी मद्रास2. आईआईएससी बैंगलोर3. आईआईटी बॉम्बे4. आईआईटी दिल्ली5. आईआईटी कानपुर6. आईआईटी खड़गपुर7. एम्स, नई दिल्ली8. आईआईटी रुड़की9. आईआईटी गुवाहाटी10. जेएनयू, नई दिल्लीदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज 1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु2. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी3. जामिया मिलिया इस्लामिया4. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी6. दिल्ली यूनिवर्सिटी 7. अमृता विश्व विद्यापीठ 8. एएमयू, अलीगढ़9. जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता10. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीदेश के बेस्ट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट1. आईआईटी मद्रास2. आईआईटी दिल्ली3. आईआईटी बॉम्बे4. आईआईटी कानपुर5. आईआईटी खड़गपुर6. आईआईटी रुड़की7. आईआईटी गुवाहाटी8. आईआईटी हैदराबाद9. एनआईटी तिरुचिरापल्ली10. आईआईटी-बीएचयू वाराणसीदेश के शीर्ष मेडिकल कॉलेज1. एम्स, नई दिल्ली2. पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर4. एनआईएमएचएनएस, बेंगलुरु5. जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी6. अमृता विश्व विद्यापीठ7. संजय गांधी पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज 8. बीएचयू 9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल10. श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजीबेस्ट कॉलेज रैंकिंग 1. हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली2. मिरांडा हाउस, नई दिल्ली3. सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली4. राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता5. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली6. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता7. पीएसजीआर कृष्णमल महिला कॉलेज, कोयम्बटूर8. लोयोला कॉलेज, चेन्नई9. किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली10. लेडी श्री राम महिला कॉलेज, नई दिल्लीमैनेजमेंट संस्थान1- आईआईएम अहमदाबाद2- आईआईएम बैंगलोर3- आईआईएम कोझीकोड4- आईआईटी दिल्ली5- आईआईएम कलकत्ता6- आईआईएम मुंबई7- आईआईएम लखनऊ8- आईआईएम इंदौर9- एक्सएलआईआई, जमशेदपुर10- आईआईटी बॉम्बेटॉप स्टेट यूनिवर्सिटी1. अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई2. जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता3. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे4. कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता5. पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़6. उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद7. आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम8. भारतियार विश्वविद्यालय, कोयंबटूर9. केरल विश्वविद्यालय, तिरुवनंतपुरम10. सीयूएसएटी, कोचीनइस साल के शीर्ष लॉ संस्थान1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली3. नाल्सर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद4. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंस, कोलकाता5. सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणेआर्किटेक्चर और प्लानिंग कैटेगरी के तहत शीर्ष संस्थान1. आईआईटी रुड़की2. आईआईटी खड़गपुर3. एनआईटी कालीकट4. आईआईईएसटी, शिबपुर5. स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्लीइनोवेशन कैटेगरी में शीर्ष 10 की सूची1. आईआईटी बॉम्बे2. आईआईटी मद्रास3. आईआईटी हैदराबाद4. आईआईएससी, बेंगलुरु5. आईआईटी कानपुर6. आईआईटी रुड़की7. आईआईटी दिल्ली8. आईआईटी मंडी9. आईआईटी खड़गपुर10. अन्ना विश्वविद्यालयशीर्ष 5 शोध संस्थान 1. आईआईएससी, बेंगलुरु2. आईआईटी मद्रास3. आईआईटी दिल्ली4. आईआईटी बॉम्बे5. आईआईटी खड़गपुरशीर्ष डेंटल कॉलेज1 . सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस, चेन्नई2. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल3. मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस, नई दिल्ली4. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ5. डॉ. डी.वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणेओपन यूनिवर्सिटी कैटेगरी के शीर्ष संस्थान1. इग्नू 2. नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी, कोलकाता3. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, अहमदाबादविस्तृत रैंकिंग ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर जाकर देखी जा सकती है।क्या है NIRF रैंकिंगभारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग जारी की जाती है। एनआईआरएफ को एमएचआरडी द्वारा अनुमोदित किया गया था और 29 सितंबर, 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था। 2016 में पहली बार सरकार की तरफ से रैंकिंग जारी की गई थी। देश के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट और फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग के लिए एनआईआरएफ संस्था बनाई गई। इससे पूर्व रैकिंग के लिए कोई सरकारी संस्था नहीं थी। प्राइवेट संस्थाएं रैकिंग जारी करती थीं, जिस पर तरह-तरह के सवाल उठते थे। लेकिन अब विभिन्न मानकों के आधार पर सरकार की ओर से सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है। एनआईआरएफ रैंकिंग संस्थानों को टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इंक्ल्यूसिविटी, परसेंप्शन के आधार पर दी जाती है। वेटेज की बात करे तो टीचिंग, लर्निंग, रिसोर्स को 30 प्रतिशत, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस को 30 प्रतिशत, अनुसंधान, धारणा, आउटरीच, ग्रेजुएशन आउटकम को 20 प्रतिशत, आउटरीच और इनस्क्लूसिविटी को 10 प्रतिशत और परसेप्शन को 10 प्रतिशत अहमियत दी जाती है। अगले साल से सस्टेनिबिलिटी रैंकिंग भी जारी होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan