
NIRF 2024 Top 10 Pharmacy College: फार्मेसी में जामिया हमदर्द टॉप पर, जानें किसकी क्या रैंक है?
NIRF 2024 Top 10 Pharmacy Colleges: क्या आप भी फार्मेसी की पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो क्या आपको पता है कि NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार देश के टॉप फार्मेसी कॉलेज कौन-से हैं। आज शिक्षा मंत्रालय ने देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की NIRF रैंकिंग 2024 को जारी किया है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी NIRF रैंकिंग 2024 में फार्मेसी कैटेगरी में टॉप जामिया हमदर्द ने टॉप किया है। पिछले साल यह कॉलेज नंबर 2 पर रहा था। पिछले साल टॉप रैंक हासिल करने वाला एनआईपीईआर (NIPER) हैदराबाद इस बार दूसरे स्थान पर पिछड़ गया है। तीसरा स्थान पिछली बार की तरह बिट्स पिलानी को मिला है। पंजाब यूनिवर्सिटी को फार्मेसी में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट। NIR रैंकिंग 2024: टॉप 10 फार्मेसी कॉलेज लिस्ट रैंक 1- जामिया हम्दर्दरैंक 2- एनआईपीईआर (NIPER) हैदराबादरैंक 3-बिट्स पिलानीरैंक 4-जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटीरैंक 5-आईसीटी मुंबईरैंक 6- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूररैंक 7- पंजाब यूनिवर्सिटीरैंक 8- मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेजरैंक 9- एनआईपीईआर मोहालीरैंक 10- SVKM नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षण संस्थानों को रैंकिंग देने की शुरुआत 2016 से की थी, जिसमें 3,500 संस्थानों ने भाग लिया था। NIRF रैंकिंग में पिछले साल लगभग 8686 इंस्टीट्यूट ने भाग लिया था। एनबीए की सेक्रेटरी सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि 2015 में NIRF के लॉन्च होने के बाद NIRF रैंकिंग के लिए अप्लाई करने वाले इंस्टीट्यूट में 150 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। जानिए वे कौन से पांच पैरामीटर है, जिनके आधार पर रैंकिंग दी जाती है- 1. टीचिंग, लर्निंग और संसाधन (मार्क्स 100, वेटेज 0.30)2. रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस (मार्क्स 100, वेटेज 0.30)3. आउटरीच और समावेशिता ( मार्क्स 100, वेटेज 0.10)4. ग्रेजुएशन आउटकम (मार्क्स 100, वेटेज 0.20)5. धारणा (मार्क्स 100, वेटेज 0.10)NIRF रैंकिंग 2023: टॉप 10 फार्मेसी कॉलेजरैंक 1-एनआईपीईआर (NIPER) हैदराबादरैंक 2-जामिया हम्दर्दरैंक 3-बिट्स पिलानीरैंक 4-जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटीरैंक 5-आईसीटी मुंबईरैंक 6-एनआईपीईआर मोहालीरैंक 7-जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूररैंक 8-पंजाब यूनिवर्सिटी रैंक 9-मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेजरैंक 10-अमृत विश्व विद्यापीठम
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan