NIOS ODE   Datesheet 2024: जारी हुई डेटशीट, 16 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

NIOS ODE Datesheet 2024: जारी हुई डेटशीट, 16 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

NIOS ODE Datesheet 2024: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं और 12वीं  की ऑन डिमांड परीक्षा (ODE) 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर परीक्षा की डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा इस साल 16 जुलाई से 12 सितंबर तक आयोजित होने वाली है।आधिकारिक नोटिफिकेशन में लिखा है: "ओडीई रजिस्ट्रेशन और उसके लिए फीस  जमा करना 10 जुलाई, 2024 से एनआईओएस वेबसाइट www.nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध होगा, स्ट्रीम-3 और 4 के लिए रजिस्ट्रेशन सहित, ओडीई के प्रश्न पत्र केवल नए कोर्सेज के आधार पर प्रदान किए जाएंगे।"NIOS ODE 2024 datesheet - डायरेक्ट लिंक डेटशीट के अनुसार,  कक्षा 12वीं के विषयों में भौतिकी, अंग्रेजी, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, गणित, इतिहास, जीव विज्ञान, भूगोल, डेटा एंट्री ऑपरेशंस, समाजशास्त्र, जनसंचार, कानून का परिचय और पुस्तकालय और सूचना विज्ञान शामिल हैं। जिनकी परीक्षा आयोजित की जानी है।  वहीं कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए, विषयों में हिंदी, गणित, चित्रकला, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, डेटा एंट्री संचालन, सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, भारतीय संस्कृति और विरासत, लेखा, भारतीय दर्शन और संस्कृत साहित्य शामिल हैं।आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा का प्रश्न पत्र नए कोर्सेज के आधार पर होगा।  इसके अलावा, ओडीई के लिए फीस का भुगतान और रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट - sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध होगा। यहां जाकर छात्र रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

2024-07-06 14:44:12

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan