NIFT 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

NIFT 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

NIFT 2024 Round 1 Seat Allotment Result: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने 2024 बैच के लिए राउंड वन सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट nift.admissions.nic.in पर निफ्ट 2024 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं। ई-काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस महीने की शुरुआत में समाप्त हुई और निफ्ट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 19 जून तक अपनी पसंद जमा करने की अनुमति दी गई थी।निफ्ट के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, वे अपने पोर्टल से अपना प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों को निफ्ट सीट अलॉटमेंट राउंड 1 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें 24 जून तक एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा। छात्रों को फीस का भुगतान करने से पहले यह बताना होगा कि क्या वे एडमिशन लेना चाहते हैं या नहीं।  जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 में सीट नहीं दी गई थी, यदि वे पंजीकृत हैं तो बाद के राउंड के लिए विचार किया जाएगा।इस बीच, संस्थान ने हाल ही में प्रवेश काउंसलिंग की तारीखों को भी रिवाइज किया था। रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, पहले राउंड के लिए ऑप्शन भरने और फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरा राउंड शुरू किया जाएगा।बता दें, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 5 फरवरी को देश भर के 60 शहरों में विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी।  परिणाम मार्च में घोषित किए गए थे।NIFT 2024 Round 1 Seat Allotment Result: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें चेकस्टेप 1: निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट nift.admissions.nic.in पर जाएं।स्टेप  2:  अब होम पेज पर "candidate activity board'  ढूंढें।स्टेप 3:  ‘Round 1 Seat Allocation Result for UG Counselling 2024’ पर क्लिक करें।स्टेप  4: आपको दूसरे पेज पर ले जाया जाएगा जहां उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।स्टेप 5: निफ्ट 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।राउंड 2आवेदन फॉर्म में करेक्शन- 26 जूनडॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन- 26 जूनच्वाइस फिलिंग- 27 से 29 जूनसीट अलॉटमेंट- 1 जुलाईफीस का भुगतान और विड्रॉल- 1 से 3 जुलाईराउंड 3आवेदन फॉर्म में करेक्शन- 5 जुलाईडॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन- 5 जुलाईच्वाइस फिलिंग- 6 जुलाई से 7 जुलाई तकसीट अलॉटमेंट- 1 जुलाईफीस का भुगतान और विड्रॉल- 1 से 3 जुलाईराउंड 4आवेदन फॉर्म में करेक्शन- 13 जुलाईडॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन- 13 जुलाईच्वाइस फिलिंग- 14  जुलाई से 15 जुलाई तकसीट अलॉटमेंट- 17 जुलाईफीस का भुगतान और विड्रॉल- 17 जुलाई से 19  जुलाईचार राउंड के पूरा होने के बाद, संस्थान 21 से 29 जुलाई तक स्पॉट राउंड आयोजित करेगा। इसके बाद, उम्मीदवारों को 31 जुलाई तक अपने आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

2024-06-23 13:01:13

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan