NICAL AO Vacancy 2024: न्यू इंडिया एश्योरेंस कपंनी में 170 पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

NICAL AO Vacancy 2024: न्यू इंडिया एश्योरेंस कपंनी में 170 पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

NICAL AO Vacancy 2024: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICAL) ने प्रशासन अधिकारियों के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आपका सपना भी प्रशासन अधिकारी बनने का है तो आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर, 2024 है।इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्रशासन अधिकारी (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) (स्केल-1) की भर्ती की जाएगी और भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 170 पदों पर कैंडिडेट की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें लेखा के 50 और जनरलिस्ट के कुल 120 पद शामिल हैं। 170 पदों में से 71 पद पर जनरल कैटेगरी कैंडिडेट, 45 पदों पर ओबीसी, 25 पदों पर एससी, 12 पदों पर एसटी, 17 पदों पर EWS और 13 पदों पर PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट को भर्ती किया जाएगा।NICAL प्रशासन अधिकारियों के पद भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंकभर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें-1. ऑनलाइन आवेदन तारीख- 10 सितंबर, 20242. आवेदन की आखिरी तारीख- 29 सितंबर, 20243. फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 29 सितंबर, 20244. फेज-1 ऑनलाइन परीक्षा तारीख (सम्भावित) – 13 अक्टूबर, 20245. फेज-2 ऑनलाइन परीक्षा तारीख (सम्भावित) – 17 नवम्बर, 2024योग्यता-1. जनरलिस्ट- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत पास अंकों के साथ होनी चाहिए। एससी, एसटी और PwBD के लिए प्राप्त अंक कम से कम 55 प्रतिशत है।2. अकाउंट्स- चार्टर्ड एकाउंटेंट (आईसीएआई)/कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंट और सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन होनी चाहिए और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55 प्रतिशत है। या एमबीए फाइनेंस/पीजीडीएम फाइनेंस/एमकॉम 60 प्रतिशत (सामान्य) और 55 प्रतिशत के साथ होनी चाहिए।3. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 सितंबर, 2024 के आधार पर की जाएगी।ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है और उम्मीदवार आवेदन करने से पहले योग्यता और अन्य जानकारियों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन से जरूर चेक करें।

2024-09-10 19:31:15

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan