
NEET विवाद से काउंसलिंग फंसी, MBBS और MD-MS के शैक्षिक सत्रों में हुई देरी, रिलीविंग और बॉन्ड दोनों फंसे
मेडिकल सत्र लेट होने से छात्र परेशान हैं। यूजी (एमबीबीएस, एमडीएस) और पीजी (एमडी, एमएस) दोनों के शैक्षिक सत्र प्रभावित हुए हैं। जहां तक यूजी का सवाल है तो हर साल जुलाई में काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाती है। ऐसे में एक अगस्त से मेडिकल कॉलेजों में नया शैक्षिक सत्र शुरू हो जाता है। मगर इस साल नीट परीक्षा में गड़बड़ी के फेर में अभी काउंसलिंग ही फंसी हुई है। इसी तरह पीजी का सत्र भी लेट हुआ है। अभी 11 अगस्त को तो नीट पीजी की परीक्षा प्रस्तावित है। ऐसे में परिणाम घोषित होने और काउंसलिंग के बाद सितंबर तक ही प्रवेश हो सकेंगे।प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में नया शैक्षिक सत्र लेट होने का असर पड़ रहा है। नीट यूजी में धांधली के आरोपों की जांच और सुप्रीम कोर्ट में केस विचाराधीन है। ऐसे में परीक्षा पास करने वाले तमाम अभ्यर्थी पशोपेश में हैं। वे समझ नहीं पा रहे कि उनकी काउंसलिंग होगी या फिर उन्हें दोबारा प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। सफल होने वाले अभ्यर्थी तैयारी बंद कर चुके हैं। ऐसे में उनकी पढ़ाई की लय भी प्रभावित हो गई है। हालांकि कुछ अभ्यर्थियों ने दोबारा तैयारी के लिए मन भी बना लिया है। परीक्षा निरस्त नहीं भी होती है तो भी शैक्षणिक सत्र शुरू होने में तो विलंब हो ही चुका है।NEET UG : जिसकी जांच हुई उसके 720 में से 103 नंबर, पटना से बाहर बड़े स्तर पर नीट पेपर लीक नहीं, NTA दे रहा ये तर्कपीजी का पिछले सत्र पर भी पड़ रहा प्रभाववहीं पीजी छात्रों के प्रवेश बीते सालों में 15 मई तक होते रहे हैं जबकि इस बार तो अभी परीक्षा ही 11 अगस्त को होगी। काउंसलिंग और प्रवेश के बाद अक्तूबर से ही नया सत्र शुरू हो पाएगा। बता दें कि शासन ने नीट पीजी-2024 के लिए प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। खास बात यह है कि पीजी के नए सत्र में विलंब का असर पिछले सत्र पर भी पड़ रहा है। पिछले सत्र में एमडी या एमएस की परीक्षा पास करने वालों को भी नये प्रवेश न हो पाने के चलते रिलीव नहीं किया जा रहा। नहीं तो मेडिकल कॉलेजों में रेजीडेंट डॉक्टरों का संकट हो जाएगा। ऐसे में उनके बांड भी फंसे हैं। अंतिम वर्ष के छात्रों के रिलीव न होने से पहले वर्ष वालों की भूमिका भी नहीं बदल पा रही।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan