NEET UG : यहां MBBS की 96 सीटें खाली, फ्रॉड करके 11 लाख रैंक वालों ने ले लिया था एडमिशन

NEET UG : यहां MBBS की 96 सीटें खाली, फ्रॉड करके 11 लाख रैंक वालों ने ले लिया था एडमिशन

यूपी के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। पहला राउंड खत्म होने के बाद दूसरे राउंड के लिए राज्य में एमबीबीएस कोर्स की 1,945 सीटें खाली हैं। वहीं बीडीएस कोर्स की 746 सीटें खाली हैं। ऐसे में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स की कुल 2,691 सीटें खाली हैं। दूसरे चरण की नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। मनपसंद सीटों के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 26 सितंबर तक चलेगी। 28 सितंबर को सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट जारी होगा। रिजल्ट से पहले यूपी नीट यूजी का सीट मैट्रिक्स जारी किया गया है जिसके मुताबिक हाल ही में सुर्खियों में आए मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 96 सीटें खाली हैं।सुभारती मेडिकल कॉलेज में नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट्स की मदद से एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने का मामला सामने आया था। यहां बौद्ध धर्म के अल्पसंख्यक कोटे का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर 17 स्टूडेंट्स ने एमबीबीएस में एडमिशन ले लिया था। लेकिन जब दस्तावेजों की जांच हुई तो 17 में से 8 विद्यार्थियों का दाखिला रद्द कर दिया गया जबकि 9 ने खुद ही सीट छोड़ दी। जिस स्टूडेंट्स के एडमिशन रद्द हुए उनकी सीटों को सेकेंड राउंड काउंसलिंग में मिलाया गया।नीट यूजी स्टेट कोटे के तहत राउंड 1 में अल्पसंख्यक कोटे में कुल 22 सीटें थीं। इनमें से 17 सीटों पर नीट यूजी अभ्यर्थियों ने अल्पसंख्यक कोटे का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर एडमिशन लिया था । शिकायत के बाद चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने फर्जी सर्टिफिकेट्स की जांच का आदेश दिया था।कौन थे वो छात्र जिनका दाखिला रद्द हुआमेडिकल बोर्ड ने उन उम्मीदवारों की सूची भी साझा की है जिनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। पीडीएफ फाइल में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर और रैंक शामिल है।स्टूडेंट का नाम नीट रैंकअंजलि 699371अनन्या सिंह 876670सिया पराशर 880390परीक्षित राज 972639दीक्षा आजाद 996654ऋतिक सिंह 1160188दीपांशु धनकड़ 1163361आहान गौतम 1195542

2024-09-25 19:06:35

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan